महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहला टाइटल अपने नाम किया था। आरसीबी की जीत का जश्न बेंगलुरु में कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया। आरसीबी के फैंस के लिए यह जीत इसलिए बेहद खास थी क्योंकि आईपीएल में आरसीबी आज तक टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई और विराट कोहली के चलते इस फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। आईपीएल में आरसीबी के फैंस भी डब्ल्यूपीएल फाइनल में स्मृति मंधाना की टीम की जीत का जश्न जोरदार अंदाज में मना रहे थे।

कैब ड्राइवर हर सवारी को दे रहा चॉकलेट

बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर का सेलिब्रेशन भी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, नवनीत कृष्णा (@navkrish55) नाम के यूजर ने इस कैब ड्राइवर की स्टोरी सोशल मीडिया पर साझा की है। यूजर ने बताया है कि एक खुशमिजाज कैब ड्राइवर बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न हर पैसेंजर को चॉकलेट देकर मना रहा है। यूजर ने उस चॉकलेट के साथ कैब ड्राइवर की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

यूजर ने क्या लिखा पोस्ट में?

नवनीत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आज सुबह मैं नम्मा बेंगलुरु में एक कैब में बैठा और ड्राइवर ने मुझे यह चॉकलेट दी। वह अपने सभी पैसेंजर को यह चॉकलेट दे रहा है, क्योंकि आरसीबी जीत गई है। यह शहर और इसके फैंस अवास्तविक हैं।”

आरसीबी ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में आरसीबी की जीत के बाद फैंस का सेलिब्रेशन किसी उत्सव से कम नहीं लग रहा था। आरसीबी की जीत का उनके फैंस ने जोरदार अंदाज में जश्न मनाया। डब्ल्यूपीएल फाइनल में आरसीबी की कप्तान और टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने पूरे टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन की विरासत को बरकरार रखा। लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी नाम कर ली।