Funny Viral Video: शादी जैसे खुशी के मौके पर जहां हर कोई मस्ती और जश्न में डूबा होता है, वहीं कुछ पल ऐसे भी आते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं — वो भी डर के कारण! सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी के पंडाल में अचानक एक बैल घुस आता है और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच जाती है।

बैल से बचने के लिए भागने लगे लोग

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि शादी के पंडाल में सभी लोग खाना-पीना कर रहे हैं। तभी कहीं से एक बैल तेजी से पंडाल में घुसता है और सीधे अंदर की ओर भागने लगता है। लोग अपनी-अपनी कुर्सियों से उठकर इधर-उधर भागने लगते हैं। कुछ लोग बच्चों को बचाने की कोशिश करते हैं तो कुछ स्टेज के पीछे जाकर छिप जाते हैं।

‘मेरी शादी करवाने की कृपा करें…’, अविवाहित शख्स ने पूर्व MLA को लिखा पत्र, सुनाया दुखड़ा, अब चिट्ठी हो रही Viral

हालांकि, कुछ ही देर बाद कुछ बहादुर युवकों ने मिलकर बैल को बाहर निकाल दिया, लेकिन कुछ सेकंड तक माहौल पूरी तरह अफरा-तफरी भरा था। वीडियो में यह भी दिखता है कि बैल ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन पंडाल में रखी सजावट और कुर्सियां बिखर गईं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “लगता है बैल को भी दूल्हे-दुल्हन को आशीर्वाद देना था।” तो किसी ने मजाक में कहा, “शायद बैल बारात में नाचने आया था।” वहीं कुछ यूजर्स ने घटना की गंभीरता को समझते हुए कहा कि जानवरों को भी डर लगता है, इसलिए उन्हें भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रखना चाहिए।

कितनी मासूम हैं दोनों… विमान को उड़ान भरता देखने के लिए उकड़ू होकर बैठ गईं दो महिलाएं, लगीं शीशे से बाहर झांकने, देखें Viral Video

इस वीडियो ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि चाहे शादी का पंडाल हो या कोई सार्वजनिक कार्यक्रम, सुरक्षा और सतर्कता हमेशा जरूरी है। बहरहाल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को हजारों यूजर्स ने देखा और लाइक किया है।