उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीएसपी पार्षद मुशर्रफ हुसैन द्वारा उर्दू में शपथ लेने के मुद्दे पर खूब बहस हो रही है। इस मुद्दे पर टीवी में खूब बहस हो रही है। ऐसे ही एक बहस के दौरान हिन्दू धर्म गुरु अजय गौतम आग-बबूला हो गये। ई टीवी उर्दू पर चल रहे इस टीवी डिबेट में जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या महात्मा गांधी को वह राष्ट्रपिता नहीं मानते हैं तो उन्होंने बापू को राष्ट्रपिता मानने से सीधे इनकार कर दिया। इसके अलावा अजय गौतम ने पूछा कि संविधान की किस किताब में लिखा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे। उन्होंने कहा कि क्या 125 करोड़ लोगों के राष्ट्रपिता सिर्फ महात्मा गांधी ही हैं? अजय गौतम ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रपिता क्यों नहीं हो सकते, भगत सिंह राष्ट्रपिता क्यों नहीं हो सकते? एंकर ने पूछा कि क्या आप सरे आम कहेंगे कि नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद। इस पर भी अजय गौतम साफ मुकर गये। उन्होंने कहा कि वह नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद नहीं कहेंगे। अजय गौतम ने कहा, ‘आखिर उनका कसूर क्या था, जो मुर्दाबाद कहेंगे। उन्होंने सिर्फ एक हत्या ही तो की थी।’

आप अजय गौतम के इस बयान को वीडियो के 41वें मिनट में सुन सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ने इस मामले में बीएसपी पार्षद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया है।  यूपी पुलिस ने IPC की धारा 295-ए (जानबूझकर धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी वर्ग विशेष की भावनाओं अपमानित करना) के तहत हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। बन्नादेवी पुलिस स्टेशन के इनचार्ज जितेंद्र दीक्षित का कहना है कि इस मामले में बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि अलीगढ़ में बीएसपी के मोहम्मद फुरकान अंसारी ने मेयर पद के लिए जीत हासिल की है। इसके बाद यहां पर बीजेपी के पार्षदों और बीएसपी के नेताओं के बीच गर्मागर्म बहस का दौर चल रहा है।