सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले आपने वो तस्वीर देखी होगी, जिसमें एक जवान जांघों तक पानी में खड़ा ड्यूटी पर तैनात है। इस जवान के आस पास पानी ही पानी है। खबरों के मुताबिक ये फोटो लोनगाई नदी के पास क्लिक की गई है। अब फेसबुक और ट्विटर पर इसी जवान के साथ जोड़कर एक दूसरी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में एक जवान के पैर दिख रहे हैं, जवान के तलवे में बड़े बड़े फफोले दिख रहे हैं। जख्म की वजह से तलवे की मोटी चमड़ी कट गई है। फिर भी जवान मुस्कुराता हुआ दिख रहा है। इस तस्वीर को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि लगातार पानी में रहने की वजह से जवान के पैर जख्मी हो गये हैं। ऐसे जवान को सलाम। ट्विटर पर गीतांजलि लिखती हैं, ‘इस जवान की मुस्कान को देखिए, करोड़ों के बराबर है, देखिए हमारे जवान कैसे रहते हैं, ये वही बीएसएफ जवान है जो पानी में खड़ा रहा था, इंडियन आर्मी जय हिन्द।’
Look at that smile. Worth a million ☺️#Proud
This is how our jawan live .
He is same bsf jawan who stand in flood#IndianArmy
फेसबुक में भी इसी तरह की कई तस्वीरें लोग डाल रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अपने जीवन की बिना परवाह किये रातभर बाढ़ के पानी मे वीर जांबाज जवान ड्यूटी में तैनात रहते है ताकि आप और हम अपनी खुशहाल जिंदगी जी सके।’ एक यूजर का कहना है कि इस जवान के पैरों की हालत सियाचिन में ड्यूटी देने की वजह से हुई है।
लेकिन हम आपको बता दें कि पैरों से जख्मी जवान की कहानी कुछ दूसरी ही है। बाढ़ में पहरा देते जवान की तस्वीर तो असली है और इसे बीएसएफ ने जारी किया लेकिन दूसरा जवान भारतीय नहीं है, ये एक अमेरिकी जवान (यूएस मरीन) की तस्वीर है। जिसे इस जवान ने 2016 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाला था। भारत में सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने इस तस्वीर को भारतीय जवान का बताकर इसे धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया। भारतीयों ने भी इस तस्वीर को भारत का समझकर लगातार प्रतिक्रियाएं दी, और शेयर किये।
#प्रहरी
Rain or snow #Bordermen stand guard unflinchingly.
Grit in determination…. pic.twitter.com/iOOAsvMa3Z— BSF (@BSF_India) July 3, 2017
35 years old and will go through hell to beat guys younger than him. How bad do you want it?
A post shared by Sean Simpson (@seann_simpson) on