कश्‍मीर में तैनात रहे बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव द्वारा फेसबुक पर डाला गया शिकायती वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। यादव ने वीडियो संदेश के जरिए बताया था कि बीएसएफ में जवानों को घटिया और कम खाना मिलता है, उच्‍च अधिकारी भ्रष्‍टाचार करते हैं। यादव का वीडियो फेसबुक पर वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। सिंह ने ट्वीट करके कहा, “मैंने बीएसएफ जवान की दुर्दशा पर वीडियो देखा है। मैंने इस संबंध में बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” दूसरी तरफ, बीएसएफ ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ‘कॉन्‍स्‍टेबल तेज बहादुर का अतीत परेशानी भरा रहा है। कॅरियर के शुरुआती दिनों से ही उन्‍हें रेगुलर काउंसिलिंग की जरूरत पड़ती थी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यादव पर कई मामलों में अनुशासनात्‍मक कार्रवाई हो चुकी है। अधिकारी के मुताबिक यादव कई मामलों में सजा तक काट चुका है। इसके अलावा जवान पर सही तरीका अपनाने की जगह वीडियो के जरिए शिकायत करने पर अनुशासनहीनता के आरोप लग रहे हैं।

यादव ने टीवी चैनलों से बातचीत में दावा किया है कि उसे बीएसएफ कैंप से हेडक्‍वार्टर ट्रांसफर कर दिया गया है। उसने कहा कि उसे एक प्‍लंबर का काम दिया गया है और कमांडेंट ने उससे वीडियो हटाने को कहा है। दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवान के समर्थन में लोग लगातार पोस्‍ट कर रहे हैं। फेसबुक तथा ट्विटर पर #BSFjawan हैशटैग के साथ हजारों यूजर्स ने यादव के वीडियो पर अपनी राय जाहिर की है।

कई लोगों ने बीएसएफ द्वारा यादव को शराब का लती बताए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि यादव ने बहादुरी से सिस्‍टम में भ्रष्‍टाचार का जिक्र किया मगर उसकी बात सुनने की जगह उसे ही दोषी करार दिया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ”जो सवाल #BSFjawan ने उठाये गए हैं बहुत जायज़ हैं। अफसरों पर सवाल उठाये हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।”

देखें यूजर्स ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/rachnaburman/status/818706256965812224

https://twitter.com/KamatGurudas/status/818684054958735361

अपने करियर पर उठाए गए सवालों के जवाब में जवान ने कहा कि आरोप लगाने वालों से यह भी पूछा जाए कि अगर मैं इतना ही गलत था तो क्यों उन्हें अवार्ड दिए गए। तेज बहादुर ने बताया कि उन्हें 16 बार सम्मानित किया जा चुका है और एक बार वह गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। हालांकि उन्होंने माना कि करियर में उन्होंने कुछ गलतिया कीं, लेकिन फिर वह उनमें सुधार भी कर चुके हैं।