Brother Sister Emotional Video: भाई-बहन का रिश्ता बड़ा खास होता है। वो भले ही लड़ते-झगड़ते हैं, लेकिन उनकी बॉन्डिंग इतनी गहरी होती है कि वो दूसरे के चेहरे पर कभी आंसू नहीं देख पाते। वो भाई जो अक्सर अपनी बहन को परेशान करता दिखता है वो उसकी विदाई पर भावुक हो जाता है, रोता है।

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

हालांकि, कई बार वो ये भी कोशिश करता है कि उसकी बहन हंसी-खुशी घर से विदा हो। इस कारण वो अलग-अलग तरकीब अपनाता है। ऐसा ही एक भाई ने भी अपनी बहन की विदाई के दौरान किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – घास पर आराम से लेटा था शेर, तभी शावक ने आकर पापा की पूंछ में काट ली दांत, फिर जो हुआ…, मजेदार है VIRAL VIDEO

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी विदाई में रो रही है। तभी उसका भाई आता है और उसे हंसाने की कोशिश में जुट जाता है। वो एक के बाद एक चॉकलेट निकाल कर उसे देना शुरू करता है। कभी वो शर्ट की पॉकेट, तो कभी कोट की पॉकेट तो कभी जीन्स की पॉकेट से अलग-अलग चॉकलेट निकाल कर देता है। ये देख वो हंसने लगती है।

यह भी पढ़ें – स्विटजरलैंड में ग्रजुएशन सेरेमनी में लहंगा पहन कर पहुंच गई भारतीय छात्रा, देसी लुक पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

हालांकि, इस दौरान भाई भी भावुक दिख रहा है। इधर, भाई-बहन के बीच की ये बॉन्डिंग देखकर लोग हंसते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडीयो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “जो चॉकलेट खाए थी चोरी कर के अब रिटर्न कर रहा है।” दूसरे यूजन के कहा, “जब बात अपनी बहन की शादी की आती है तो भाई सबसे प्यारे इंसान बन जाते हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं तो सोच भी नहीं सकती कि पापा, मम्मी और भाई के बिना मैं किसी दूसरे घर में कैसे रहूंगी…।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “सचमुच यह मुझे बहुत भावुक कर देता है।”