ब्रिटेन की नामी हस्ती और खाने की अजीबों-गरीब चीजें बनाने के लिए मशहूर गोर्डन रैमसी ने एक सवाल का जवाब ना देने के बजाए सांड का निजी अंग और मुर्गे के पैर तक खा लिए, लेकिन उन्होंने पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। दरअसल गोर्डन रैमसी एक ऐसे कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्हें लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना था। कार्यक्रम की कुछ बंदिशें भी थीं। इसके अनुसार अगर वह पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देते तो उन्हें अजीब तरह की डिश खानी होंगी। इसमें मुर्गे के पैर, मछली से बनी आइसक्रीम, डिड्डियों वाली डिश, सांड का निजी अंग और अन्य तरह की डिश सामने थीं।

हालांकि रैमसी ने शुरुआत में कुछ सवालों के जवाब तो दिए लेकिन एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए। उनसे पूछा गया था कि वह कौन से सेलिब्रिटी के रेस्तरां में फिर से नहीं जाना चाहते हैं। इस सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया। जिसपर उन्हें सांड़ का निजी अंग और मुर्गे के पैर खाने पड़े।

देखें वीडियो-