आज के समय में दुनियाभर की संसद ड्रामा की जगह बन गई हैं। संसद केवल नेताओं की बहसबाजी, विवादित भाषण या भयंकर डिबेट की जगह बनकर नहीं रह गई बल्कि अब लोग संसद के अंदर शादी के प्रस्ताव वाले सर्प्राइज भी देने लगे हैं। वहीं ऐसा लगता है कि इस मामले में ब्रिटेन की संसद सबसे ऊपर है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन में एक महिला को घुटने के बल बैठकर प्रपोज करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस व्यक्ति का नाम मैथ्यू रेविले है। 32 वर्षीय मैथ्यू ने ससंद के अंदर 32 साल की रशैल इवान को शादी का प्रस्ताव दिया था।

टव्किंहम की रहने वाली इवान श्रमिक सांसद के लिए संसदीय शोधकर्ता के रूप में काम करती हैं। वहीं मैथ्यू एक सिविल सर्वेंट हैं। द इंडिपेंडेन्ट के अनुसार, मैथ्यू ने बताया कि अपने प्रोफेशन के कारण उन्हें इवान को प्रपोज करने के लिए कोई बेहतर जगह नहीं मिल पा रही थी इसलिए उन्होंने इवान के सामने शादी का प्रस्ताव रखने के लिए संसद को ही चुना। रिपोर्ट के अनुसार, मैथ्यू ने कहा, “हम दोनों काफी चुप रहने वालों में से हैं, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न सार्वजनिक तौर पर इवान को प्रपोज कर उन्हें सर्प्राइज दूं।”

उन्होंने कहा, “मैंने इवान को संसद में प्रपोज किया क्योंकि वे वहीं काम करती हैं और हमारी जिंदगी के सबसे बड़े इवेंट के लिए इससे बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती थी। मैंने इवान से कहा कि एक सहयोगी को संसद के दौरे पर ले जाएं, जो कि असल में मेरे द्वारा इवान को प्रपोज करने के पलो को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करने वाला था। इस बारे में इवान को कुछ नहीं पता था।” पर्यटक शुक्रवार को संसद के हाउस ऑफ कॉमन का दौरा करते हैं। जब मैथ्यू ने इवान को प्रपोज किया तब वहां कई पर्यटक मौजूद थे। इवान द्वारा मैथ्यू के प्रपोजल को स्वीकार करने के बाद सभी पर्यटकों ने उनके लिए तालियां भी बजाईं।