Bride Emotional viral Video: लड़कियां भावनात्मक तौर पर काफी कोमल होती हैं। वो छोटी-छोटी चीजों खुश भी हो जाती हैं और दुखी भी। उनके कई ऐसे सपने होते हैं जो वो केवल अपने लाइफ पार्टनर को बताती है। वहीं, जब उनका लाइफ पार्टनर उनके इन सपनों को साकार कर देता है तो उनकी खुशी का ठिकान नहीं रह जाता है।

सरप्राइज गिफ्ट में बिल्ली पाकर युवती भावुक हो गई

ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवती जो पेट पेरेंट है, कई साल पुरानी ख्वाहिश पति द्वारा पूरी कर देने के बाद इमोश्नल हो गई है। दरअसल, यूवती को बिल्ली का काफी शौक था। ऐसे में उसके होने वाले पति ने शादी से पहले उसे सरप्राइज करने का सोचा और शादी के ठीक पहले बिल्ली गिफ्ट के तौर पर दी। सरप्राइज गिफ्ट में बिल्ली पाकर युवती भावुक हो गई।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर साराविया हुसैन ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है वो शादी के जोड़े में अपने दोस्तों से घिरी बैठी हुई हैं। इसी वक्त उनके पति जिनका नाम नोजिब है आते हैं। उनके हाथ में बिल्ली का एक बच्चा है। बिल्ली का बच्चा वो अपनी मंगेतर को देते हैं। तोहफे में पेट कैट पाकर दुल्हनिया खूब खुश होती है। बाद में उनकी आंखे भी भर आती हैं।

वीडियो को यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा

वीडियो को अब तक तीन लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। युवती के इंस्टा पर लगभग 5 हजार फोलोअर्स हैं। वीडियो को यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “काश हर दुल्हन जो पालतू जानवरों को पसंद करती है, उसे इसी प्रकार का साथी मिले जो पालतू जानवरों को पसंद करता हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं एक पालतू जानवर की पेरेंट हूं और मैं चाहती हूँ कि मेरा साथी भी उन्हें मेरी तरह प्यार करे, नहीं तो मैं उससे शादी ही नहीं करूंगी।”