तमिलनाडु के चेन्नई से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां दूल्हा-दुल्हन की शादी हुई। शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, जहां धूमधाम से उसका स्वागत हुआ। सब कुछ अच्छा था, सही चल रहा हालांकि सुहागरात के समय कुछ ऐसा हुआ कि सारा माजरा बदल गया, दोनों ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं, इस खबर की हर तरफ चर्चा है। यह घटना चेन्नई की है, पुरासैवक्कम स्थित पार्थसारथी स्ट्रीट निवासी ऑगस्टीन जोशुआ ने तिरुवल्लूर की रहने वाली लड़की से हुई थी।
दरअसल, दोनों की शादी अरेंज मैरिज हुई है, जो मैट्रीमोनियल वेबसाइट से तय हुई थी। दुल्हन चाहती थी पहले दो दिन दिन एक-दूसरे जाने समझें उसके बाद करीब आएं। दुल्हन का यह कहना था कि वे पहले एक-दूसरे को जान लें समझ लें, जान पहचान हो जाए उसके बाद संबंध बनाए। हालांकि दूल्हा जिद पर अड़ गया। दुल्हन मना की तो दूल्हा भड़क गया और दूसरे कमरे में जानकर हथौड़ा उठाकर लाया और नवेली पत्नी के सिर पर वार कर दिया।
इसके बाद दुल्हन खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई। इसके बाद दूल्हे वहां से डर के भाग गया, उसे लगा कि दुल्हन मर गई। अगली सुबह ससुराल वालों ने देखा कि दुल्हन बेहोश पड़ी मिली। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए। शादी जिंदगी का सबसे… विकास दिव्यकीर्ति ने विवाह को लेकर कही बड़ी बात, सोशल मीडिया पर आ गया भूचाल, देखें Viral Video
