इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘बोटल कैप चैलेंज’ का शोर है। दुनियाभर में लोग इस चैलेंजे को पूरा कर रहे हैं। इस चैलेंज को सेना के जवानों ने भी पूरा किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियों को जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में जवान युद्धक टैंक से एक बोतल की कैप को गिराते नजर आ रहे हैं।
हालांकि इस चैलेंज में व्यक्ति को अपने पैर से रिवर्स किक मारकर बोतल को गिराए बिना उसके ढक्कन को खोलना होता है। लेकिन जैसे-जैसे ये चैलेंज सोशल मीडिया पर छाने लगा वैसे ही इसको अलग-अलग तरीकों से पूरा किया जाने लगा। लेकिन जब टैंक के जरिए ‘बोटल कैप चैलेंज’ पूरा करने पर इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है।
एक यूजर ने कहा कि इनका अलग ही ‘भौकाल’ है। तो एक एक यूजर ने कहा ‘अबतक की सबसे बेस्ट वीडियो।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ‘इन्हें (जवानों) देखकर तो अच्छे-अच्छे लोगों की कैप निकल जाती है। एक यूजर ने कहा ‘आपको सूचना दे दूं…यह भारतीय सेना के जवान नहीं हैं बल्कि ये जर्मनी और फ्रांस के जवान हैं।’
Just FYI .. this is from French or Germans .. not India !!
— Rakesh Kumar (@rakesh_ebull) July 18, 2019
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर समय-समय पर इस तरह के चैलेंज ट्रेंड करते रहते हैं। इससे पहले बीते दिनों कीकी चैलेंज (Kiki Challenge) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसे भी कई लोगों ने स्वीकार करते हुए वीडियो के जरिए पूरा किया था। फिलहाल ‘बोटल कैप चैलेंज’ ने यूजर्स का सारा ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। बता दें यह चैलेंज की शुरुआत कजाकिस्तान के ताइक्वांडो चैंपियन फराबी दवलचिन ने की है। सबसे पहले उन्होंने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जैकी चैन और जोसन सहित अन्य लोगों को इसके लिए चैलेंज किया था।