बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को अपने को-एक्टर फवाद खान को बर्थडे विश करना महंगा पड़ा। सोशल मीडिया पर उन्होंने फवाद को बधाई दी थी, जिस पर यूजर्स ने भी अपनी राय जाहिर की। फवाद को बधाई देने पर लोग सोनम पर भड़क गए। लोगों का कहना था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक्ट्रेस के परिवार का कोई सरहद के आसपास नहीं रहता। यही वजह है कि उन्होंने फवाद को जन्मदिन की बधाई दी। बता दें कि फवाद पाकिस्तान मूल के टीवी एक्टर हैं। उनके सीरियल न केवल पड़ोसी मुल्क में बल्कि भारत में भारी संख्या में लोग पसंद करते हैं। सोमन और फवाद फिल्म ‘खूबसूरत’ में साथ काम कर चुके हैं। यह मामला मामला बुधवार (29 नवंबर) का है। फवाद इसी दिन अपना 36वां जन्मदिन मना रहे थे। सोनम ने इसी बाबत उन्हें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर जन्मदिन की बधाई दी। सोनम ने ट्वीट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो फावद। उम्मीद है कि इस खास दिन पर तुम खुश होगे।” एक्ट्रेस के इस ट्वीट में दोनों की एक तस्वीर भी थी। वे दोनों उसमें साथ बैठे और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

सोनम का यह बधाई संदेश भले ही फवाद को पसंद आया हो। मगर टि्वटर यूजर्स को यह कतई रास न आया। उन्होंने खुल पर उनके बधाई संदेश पर अपनी राय दी। लोगों ने कहा कि अगर आपको पाकिस्तानी एक्टर पर इतना ही क्रश है, तो आप वहीं चली जाइए और उससे शादी कर लीजिए। वहीं, किसी ने उन्हे फ्लॉप और घटिया एक्ट्रेस करार दिया। देखिए लोगों ने सोनम के लिए कैसे-कैसे ट्वीट्स किए-