बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने यूपी से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी पर जमकर हमला बोला है। रिचा ने सैनी के लिए ये तक कह दिया कि ये लोग सेक्स के भूखे डायनोसोर हैं। दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के खात्मे का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद देश भर से इस पर प्रतिक्रियाएं आईं। इसी पर बोलते हुए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कुछ ऐसा कह दिया कि चारों तरफ उनकी छीछालेदर हो रही है।

दरअसल सोशल मीडिया में मुजफ्फरनगर के खतौली से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि हमारे विधानसभा के कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं। जो कुंवारे हैं, उनकी शादी कश्मीर में करा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है।

सैनी ने जनसभा में बोलते हुए कहा- कश्मीर में महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर उत्तर प्रदेश के लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म। भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग यानी एक देश, दो विधान कैसे होना चाहिए? जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं, उन्हें भी खुशी मनानी चाहि‍ए। शादी वहां करो कश्मीरी गोरी लड़की से, हिंदू-मुसलमान कोई भी हो, यह पूरे देश के लिए खुशी का विषय है।

सैनी के इस बयान पर सोशल मीडिया में खूब हंगामा हुआ। लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। इसी कड़ी में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी विक्रम सैनी और उनके जैसी मानसिकता रखने वाले पुरुष राजनेताओं पर करारा प्रहार किया।

ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर विक्रम सैनी का वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रेसिस्ट, सेक्सिस्ट, सेक्स के भूखे डायनोसोर अभी लुप्त नहीं हुए हैं बल्कि और फल-फूल रहे हैं। हमारे अधिकांश नेता ऐसे पुरुष क्यों हैं जिन्हें आप चाय के लिए घर आमंत्रित करना भी नहीं चाहते हैं? चापलूस। इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी?

 

रिचा चड्ढा के इस ट्वीट को बहुत से लोगों का समर्थम भी मिल रहा है। लोग भी लिख रहे हैं कि नेताओं की ऐसी मानसिकता हमारे देश को खोखला कर देगी।

[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]