बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर हैं। दअसल सोशल मीडिया में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें वह सैंडल हाथों लेकर चलती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों में शाहिद कपूर संग चल रहीं मीरा के उसी हाथ में हैंडबैग भी है। ट्रोल्स को उनकी यही बात नापसंद आई और बॉलीवुड स्टार की वाइफ को खूब लताड़ लगाई।

कई यूजर्स ने उनकी इस हरकत को बेवकूफाना बताया है। ट्रोल्स ने मीरा को निशाना बनाते हुए लिखा कि उन्हें अपने साथ फ्लैट्स या कोई आरामदायक फुटवेअर कैरी करना चाहिए था ताकि हील्स उतारने पर वह उन्हें पहन सकें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि आम लोग भी थकते हैं लेकिन वे कभी इस तरह नंगे पैर चलते नहीं दिखते।

इंस्टाग्राम पर भी मीरा राजपूत को खूब ट्रोल किया गया। इसमें उन्हें ट्रोल करते हुए एक कमेंट किया गया कि आखिर मीरा राजपूत क्यों एक जोड़ी अतिरिक्त जूते लेकर नहीं चलती हैं ताकि ऐसे समय में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

गौरतलब है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दोनों ही गुरुवार (30 मई, 2019) को मोदी द्वारा ली गई प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में भी गेस्ट थे। शाहिद पत्नी मीरा राजपूत के साथ इस सेरेमनी में शामिल हुए थे। वहीं, इसके अलावा भी कई सेलेब्स इस सेरेमनी में शामिल हुए थे।