बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर टोल कर दिए गए। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने एक बच्चे से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को जबरन हग कराया। वह भी तब, जब बच्चा जैकलीन से गले मिलने से मना कर चुका था। सल्लू ने इसके बाद भी उसे एक्ट्रेस से गले मिलाया। उसे मजाक में डांटते हुए कहा, “तेरा जैकलीन को हग करने का मन नहीं कर रहा! अबे, उधर ही रुक।” इतना ही नहीं, सल्लू इसके बाद जैकलीन को उसके पास लेकर पहुंचे। बच्चे को उन्होंने पीछे से पकड़ा और एक्ट्रेस से उसे हग कराया। जैकलीन ने बाद में इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसके बाद लोगों ने टि्वटर पर सल्लू की बुरी तरह क्लास लगा दी।

लोगों ने कहा कि बच्चा जैकलीन को हग नहीं करना चाहता था पर सेलिब्रिटी पैनल को इस बात पर हंसी आ रही थी। बच्चे ने इससे पहले सलमान से साफ मना भी किया था। लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस से उसे जबरन हग कराया। उसके हाव-भाव से साफ था कि वह जैकलीन से गले नहीं मिलना चाहता था। शो पर उसकी असहमति का ख्याल नहीं रखा गया। एक अन्य यूजर बोला कि अगर बच्चा हग नहीं करना चाहता था, तो सल्लू को उसकी भावना और इच्छा का सम्मान करना चाहिए था।

यह मामला एक रिएलिटी डांस शो के मंच का है। सलमान और जैकलीन उसमें अपनी अपकमिंग फिल्म रेस-3 का प्रमोशन करने पहुंचे थे। उसी दौरान एक बच्चा मंच पर परफॉर्मेंस दे रहा था। एक्ट्रेस को वह बेहद प्यारा लगा, तो उन्होंने उसे हग करने की इच्छा जताई। सलमान ने इसी पर उससे पूछा, “जैकलीन को आपको हग करना है। आप उन्हें हग करने दोगे।” बच्चे ने मना कर दिया। पूछा गया कि क्यों? बोला- ऐसे ही। मन नहीं कर रहा। शो में जज और अन्य सेलिब्रिटी इस दौरान जमकर हंस रहे थे। फिर क्या था, सल्लू ने उसे मजाकिया लहजे में डांटा। हैरानी जताते हुए पूछा, “तेरा जैकलीन को हग करने का मन नहीं कर रहा! वहीं रुक।”

सल्लू इसके बाद जैकलीन को मंच पर लेकर आए। उन्होंने पीछे से बच्चे को पकड़ लिया और जैकलीन से उसे हग करने को कहा। जैकलीन के उसे हग करने के बाद सल्लू ने फिर बच्चे से जैकलीन को टाइट सा हग करने के लिए बोला, जबकि बच्चे के हाव-भाव से साफ जाहिर था कि वह वैसा नहीं करना चाह रहा था। हालांकि, सलमान के कहने पर उसने जैकलीन को हग किया। जैकलीन ने इस मामले के वीडियो के साथ लिखा, “आमतौर पर बच्चे मुझे पसंद करते हैं। लेकिन यह लड़का अपवाद था। आखिरकार अंत में मुझे उसके साथ हग करने को मिल ही गया।”

देखिए लोगों ने कैसे लगाई सुपरस्टार सल्लू की क्लास