यात्रा करने के दौरान आप अपनी सीट के आसपास सफाई की उम्मीद तो करते ही हैं। गंदगी मिलने पर शिकायत करते हैं और सफाई कराने की अपील करते हैं। हालांकि एक महिला जब जहाज में सवार हुई तो उसने अपनी सीट के पास ताजा खूब के धब्बे दिखाई दिए। उसने क्रू मेंबर से इसे साफ करने के लिए कहा तो चौकाने वाला जवाब मिला।
महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पेशे से नर्स बिरगिट उमाइग्बा ओमोरुयी नाम की महिला ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि खूब के धब्बे मिलने पर जब उसने शिकायत की तो उसे खुद साफ करने के लिए कह दिया गया। इसके बाद महिला ने खुद सफाई की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो शेयर कर महिला ने लिखा कि “प्रिय @एयरट्रांसैट। और मैं क्या कहुं? जैसे कि मेरे सामने की सीट पर ताजा खून के धब्बे थे, आपके फ्लाइट अटेंडेंट में से एक ने मुझे इसे अपने नंगे हाथों से पोंछने के लिए कीटाणुनाशक पोंछे प्रदान किए। सामान्य ज्ञान के लिए भगवान का शुक्र है कि मैंने उससे दस्ताने मांगे और बताए अनुसार खून को पोंछ दिया,”
महिला ने तंज कसते हुए आगे लिखा कि “अगली बार, पूरे विमान को साफ करने में मदद के लिए बेझिझक मुझे कॉल करें ताकि ऐसा दोबारा न हो।” इसके बाद कई यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए। कुछ का कहना था कि उन्होंने भी ऐसी ही स्थिति का सामना किया है तो कुछ ने कहा कि वह हमेशा अपने साथ सफाई के सामान लेकर चलते हैं।
महिला का पोस्ट वायरल होने के बाद एयरलाइन कंपनी हरकत में आई। महिला की शिकायत पर एयरलाइन कंपनी ने X पर माफ़ी मांगी और इस इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं कंपनी ने कहा कि आगे से ऐसा ना हो, इसका हम ख्याल रखेंगे।
