भारत की जीडीपी इस वक्त ज्यादा है या तब अधिक थी जब डॉ मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे? एक टीवी डिबेट में इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी और बीजेपी नेता संबित पात्रा के बीच जोरदार बहस हुई। कांग्रेस नेता ने कहा कि जीडीपी के मामले में सिंह इज किंग हैं। इसका जवाब देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, ” बंधुओं सिंह साहब से जब भी पूछते थे कि साहब ये 2 G कैसे हो गया…ये CAG कैसे हो गया…ये CWG कैसे हो गया…मैंनू की पता…मैंनू की पता…और ये हो गये सिंह इज किंग…” इस बीच में कांग्रेस नेता ने कहा कि टू जी पर कोर्ट का फैसला क्या है ये संबित पात्रा को पता होना चाहिए। इस दौरान न्यूज चैनल आजतक के स्टूडियो में खूब हंगामा हुआ।
आगे संबित पात्रा ने कहा, ” रफाइल पर कौन से कोर्ट का फैसला आया जो चिल्लाते रहते हैं।” इसके बाद पात्रा फिर बोले, “देखिए फ्रस्ट्रेशन तो है कांग्रेस पार्टी में वो दिख रहा है…राहुल को डिफेंड करना मुश्किल है…आप बोल रहे हैं सिंह इज किंग…18 हजार गांव तक बिजली नहीं पहुंची…सिंह इज किंग…एंड सोनिया इज क्वीन…यहां पर 5 करोड़ महिलाओं तक सिलेंडर नहीं पहुंचता है…अब 5 करोड़ पूरा हुआ…8 करोड़ का टारगेट है…सिंह इज किंग एंड सोनिया इज क्वीन…ये किंग और क्वीन बने हुए हैं…32 करोड़ लोगों के खाते नहीं खुले थे…मोदी जी आते हैं और अकाउंट खोलते हैं…सिंह इज किंग…सोनिया इज क्वीन…एंड राहुल इज प्रिंस…ये क्या मजाक बना रखा है इस देश का।”
संबित पात्रा ने अपना हमला जारी रखा। उन्होंने कहा इस देश में अबतक टायलेट नहीं बना है, हम आते हैं करोड़ों टायलेट बनाते हैं…ये किंग, क्वीन और प्रिंस को बता दें कि गरीब आ गई है…गरीबों की सरकार है…खाली करो सिंहासन किंग क्वीन और प्रिंस हम राज करेंगे।” बीच में कांग्रेस प्रवक्ता ने भी अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। एंकर ने जब कहा कि चार साल से आप शासन में हैं, तो संबित पात्रा ने कहा कि हम ही शासन में हैं…हम ही रहेंगे।
