भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बाबर भक्त और खिलजी का रिश्तेदार बताया है। बीजेपी प्रवक्ता की इस बात के लिए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। जीवीएल नरसिम्हा राव ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25वें साल पर बुधवार को ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोला। सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं उन्होंने पूरे नेहरू वंश पर ही इस्लामिक आक्रमणकारियों के पक्ष में होने के आरोप लगा दिये हैं। दरअसल हुआ ये कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई में सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि सुनवाई जुलाई 2019 तक टाली जाए क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो माहौल बिगड़ने की आशंका बनी रहेगी। कपिल सिब्बल जो पेशे से वकील लेकिन पुराने कांग्रेसी हैं का इस दलील के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि ये लोग अयोध्या में राम मंदिर बनने ही नहीं देना चाहते।
[jwplayer nj3I7tis]
इसी मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर लिखा- अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक “बाबर भक्त” और “खिलजी के रिश्तेदार” हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष में।
अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया।नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!
— GVL Narasimha Rao (మోడీ గారి కుటుంబం) (@GVLNRAO) December 6, 2017
बीजेपी प्रवक्ता का ये ट्वीट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया और उन लोगों ने उन्हें लताड़ लगाना शुरू कर दिया। लोग लिखने लगे कि आप लोग पूर्ण बहुमत के साथ तीन साल से सत्ता में हैं और सवाल राहुल गांधी से पूछ रहे हैं। वहीं बहुत से यूजर्स ने बीजेपी प्रवक्ता की भाषा शैली पर ही सवाल उठाते हुए लिखना शुरू कर दिया कि राहुल गांधी के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल बहुत गलत बात है।
पहले ट्वीट करते वक़्त सम्मान जनक शब्द लिखना सिखों महोदय जी राहुल जी कोई छोटा बच्चा नही है, बाप की तरह है और विकास की बात करों तो ज्यादा ठीक होगा, बार बार वोटों के लिए सांप्रदायिक मतभेद मत फैलाओ , इससे देश को नुक़सान होगा, जो हम होने नही देंगे । @OfficeOfRG @danishabrar2016
— Deepak Singh Rathore (@Deepak_Chittor) December 6, 2017
आप मंदिर को लेकर ईमानदार है ! तो सदन में बिल लाकर पास क्यों नहीं करवाते है ! पता चल जायगा कौन मंदिर के साथ है ! कौन वोट के साथ !
— गायघाट प्रत्यासी मुज़फ्फरपुर (बिहार) (@rupeshk02513591) December 6, 2017
https://twitter.com/KPadmaRani1/status/938273539123277824
बौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहटबौखलाह बौखलाहट
— Shantilal Yadav (@ShantilalYada11) December 6, 2017
https://twitter.com/ABHAYDADHICH/status/938247909631451136
You don't need to be over aggressive Mr Rao.. Looks all fake.. https://t.co/7FUAEmJb4F
— Straight Drive !!! (@tweetw_ala) December 6, 2017
Correct your History fact … It was Mahmood of Ghaznavi in 1024 attached Our prestigious temple Somnath and took away wealth. Khilji never went to Somnath.
Why you and entire Group Lying? Why bringing Temple issue, when we have problem of Employement? Attention Diversion
— Lord (@lwreza) December 6, 2017
@GVLNRAO आप के संस्कार आप के इस ट्वीट से परिलक्षित हो रहे हैं, आप किसी भी तरह से हिन्दू नहीं हो सकते, हिंदुओं में माँ बाप ऐसे संस्कार नहीं देते।
— Amit Pandey (@Apandey_) December 6, 2017
