भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि आज हम हिंदू बंगाल में काली पूजा भी नहीं कर सकते, क्या जैसे कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ दिया है हिंदुओं को भी बंगाल छोड़ कर कहीं और चले जाना चाहिए। संबित पात्रा ने ये बातें अंग्रेजी न्यूज चैनलव रिबब्लिक के एक डिबेट शो में कही। दरअसल सोमवार (तीन जुलाई) को पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में तब हिंसा भड़क उठी थी जब कथित तौर पर एक लड़के ने फेसबुक पर पैगम्बर मुहम्मद को लेकर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया था। इस साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। विवादित फेसबुक पोस्ट से आक्रोशित भीड़ ने मंगलवार को बदुरिया, बशीरहाट, हरोआ, स्वरूपनगर और देगंगा में बवाल काटा। प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। केंद्र ने शांति बहाली के लिए अर्ध-सैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की हैं। इसी मुद्दे पर अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक पर एक डिबेट शो रखा गया था।
“Today we cannot have Kali puja in Bengal. Like Kashmiri pandits, should the Hindus leave Bengal?” Dr. Sambit Patra on #BengalInvestigation
— Republic (@republic) July 6, 2017
इस डिबेट शो में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे। संबित ने शो में ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज बंगाल में हिंदुओं के लिए रहना बहुत मुश्किल हो गया है। आज हालात ये हैं कि उन्हें काली पूजा भी नहीं करने दिया जाता है। संबित पात्रा ने पूछा कि क्या जिस तरह से कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ वहां से पलायन कर लिया क्या उसी तरह हिंदू भी बंगाल छोड़कर कहीं और चले जाएं क्या।
संबित पात्रा ने शो में अरनब की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि मैं आपको शुक्रिया कहना चाहूंगा कि कम से कम आपने इस मुद्दे को उठाया। संबित ने आगे कहा कि मैं बीजेपी के प्रवक्ता के तौर पर नहीं एक हिंदू होने के नाते कहना चाहूंगा कि कम से कम किसी ने तो बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार की बात उठाई।
