बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर हो रही एक टीवी डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश सिंह को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह टेंप्रेरी जनेऊ पहनकर घूमते हैं। इसके साथ ही संबित पात्रा ने अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो टीवी पर कहें कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। न्यूज़ 18 इंडिया में हो रही एक बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘हां, राम जी का जन्म वहीं हुआ था, जैसे भारतीय जनता पार्टी कहती है, राम लला की वो जमीन है और वहां पर राम जी का ही मंदिर बनेगा। मैं सीना ठोक कर यह बात बोल रहा हूं। हिम्मत है अगर आपमें तो आप भी बोलकर दिखाइए। आप तो यह टेंप्रेरी जनेऊ पहनकर घूम रहे हैं। आप बताइए आज मैं यहां चैलेंज करता हूं कांग्रेस के प्रवक्ता को कि अगर उनकी हिम्मत है तो जैसे बीजेपी का प्रवक्ता बोल रहा है मंदिर के बारे में आप बोलकर दिखा दीजिए।’

दरअसल राम जन्‍मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुन्‍नी सेंट्रल वक्‍फ की ओर से पेश वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता कपिल सिब्‍बल ने मामले की सुनवाई जुलाई, 2019 तक टालने की मांग की थी। इसी मुद्दे को लेकर यह बहस की जा रही थी, जिसके दौरान संबित ने अखिलेश को यह चैलेंज दिया। हालांकि, सिब्बल ने कोर्ट में आम चुनावों का स्‍पष्‍ट तौर पर उल्‍लेख नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव की ओर ही संकेत किया था।

क्या कहा था सिब्बल ने ?
इस मामले पर पहले सुनवाई क्‍यों नहीं की गई? अचानक से अब क्‍यों? शायद यह भारत के इतिहास का सबसे महत्‍वपूर्ण मामला है, क्‍योंकि इससे देश का भविष्‍य तय होगा। इसके गंभीर परिणाम होंगे। लिहाजा इसे पांच या सात जजों की पीठ के पास भेजा जाना चाहिए। कृपया इस मामले की सुनवाई जुलाई 2019 तक के लिए टाल दें (मई 2019 में लोकसभा चुनाव होना है), क्‍योंकि इसका भारतीय राजनीति पर असर पड़ेगा।