दिल्ली निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और इवीएम पर फिर से हमलावर नजर आ रही है। चुनाव नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी को दो तिहाई बहुमत से दिल्ली नगर निगम की सत्ता सौंप दी वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बुरी तरह से नकार दिया है। इस हार ने जहां आम आदमी पार्टी को दोबारा से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है वहीं विपक्षी पार्टियां भी इस हार पर अपने तरीके से आप की कमियां निकाल रही हैं। ऐसा ही कुछ किया भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने। संबित ने एक कहा कि इस संसार में केवल एक भगवान हैं और उनका नाम है अरविंद केजरीवाल। संबित पात्रा ने ये बात एक न्यूज चैनल पर चल रही लाइव डिबेट शो में कहीं।

दरअसल हिंदी न्यूज चैनल आज तक पर इस विषय पर चर्चा हो रही थी कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को उन्हीं के गढ़ यानि दिल्ली में इतनी करारी हार क्यों झेलनी पड़ी। इस मुद्दे पर बहस के लिए आप की तरफ से प्रवक्ता आशुतोष मौजूद थे तो वहीं बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा अपनी बात रखने मौजूद थे।

 

आशुतोष ने आम आदमी पार्टी की हार के लिए इवीएम को दोषी मानते हुए अपनी बात शुरू की। उनके अनुसार पार्टी की हार में ईवीएम की गड़बड़ी का बड़ा हथ है। आप नेता की इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हार के बाद भी आप विनम्र नहीं दिख रही है। अपने इसी रवैये की वजह से उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। आरविंद केजरीवाल और आप के द्वारा चुनाव आयोग और कोर्ट जैसी संस्थाओं पर सवाल उठाए जाने का संदर्भ देते हुए संबित ने ये तक कह दिया इस संसार में केवल एक भगवान हैं और उनका नाम है अरविंद केजरीवाल।