लद्दाख LAC पर चीन के साथ बढ़ा विवाद अब काफी हद तक शांत दिख रहा है। हालांकि मीडिया और सोशल मीडिया में ये मुद्दा अभी भी छाया हुआ है। चीनी घुसपैठ को लेकर राजनीति भी चरम पर है। जहां कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी औऱ केंद्र सरकार पर चीजें छिपाने के आरोप लगा रही है तो वहीं सरकार कांग्रेस को ही राजीव गांधी फाउंडेशन के जरिए घेरने में लगी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक कमेटी बनाई गई है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग, किसी भी तरह की अनियमितताओं की जांच करेगी।

इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज चैनल आजतक पर एक डिबेट शो रखा गया जिसमें कांग्रेस की तरफ से गौरव वल्लभ मौजूद थे तो वहीं बीजेपी का पक्ष रखने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद थे। संबित और गौरव वल्लभ के बीच काफी तीखी नोंक झोंक हुई।

डिबेट के दौरान एक ऐसा मौका आया जब कांग्रेस के गौरव वल्लभ संबित पात्रा की चुटकी लेते हुए पूछ बैठे- कहां गए थे संबित भइया आप..चीन से हो कर आर हो या कहीं और गए थे? इसपर संबित पात्रा ने ऐसा जवाब दिया कि शो की एंकर अंजना ओम कश्यप की भी हंसी छूट गई।

संबित पात्रा ने भी गौरव वल्लभ पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कल बैंकॉक गया था। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए संबित एक कागज का टुकड़ा भी दिखाने लगे और कहने लगे कि ये देखों बैंकॉक का टिकट। डिबेट के इस अंश के वीडियो को संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया है।

 

संबित पात्रा औऱ गौरव वल्लभ के बीच डिबेट का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग संबित पात्रा की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि बेहद शानदार जवाब दिया है आपने। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि पात्रा जी आपकी तो बात ही अलग है। बहुत से लोग संबित पात्रा के जवाब को सटीक औऱ मजेदार भी बता रहे हैं।

हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि जब भी बीजेपी प्रवक्ता के पास किसी बात का जवाब नहीं होता है तो उन्हें यही सब बातें याद आती हैं।