भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद पूनम महाजन ने अपने पिता की बरसी पर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया। वह इस फोटो में अपने पिता दिवंगत प्रमोद महाजन के साथ नजर आ रही थीं। पिता को याद करते हुए बीजेपी सांसद ने भावुक कर देने वाले शब्द लिखे। कैप्शन के तौर पर उन्होंने लिखा, “कई बार आप एक खास पल की कीमत नहीं समझते हैं, जब तक कि वह याद नहीं बन जाता। हमें आपकी बहुत याद आती है।”
आपको बता दें कि दिवंगत प्रमोद महाजन बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते थे। साल 2006 में पारिवारिक विवाद में उन्हीं के सगे भाई प्रवीण ने उनकी हत्या कर दी थी। तब 22 अप्रैल को प्रमोद अपने घर पर आराम कर रहे थे, जहां उनकी प्रवीण से बहस हो गई थी। 15 मिनट चले झगड़े के बाद प्रवीण ने अपनी पिस्टल से भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं। वह इस हमले में बुरी तरह जख्मी हुए थे। फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां 13 दिनों बाद (तीन मई 2006) उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
बीजेपी सांसद ने इसी बाबत गुरुवार (तीन मई) को पिता को याद करते हुए एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने मशहूर अमेरिकी लेखक और कवि डॉक्टर सूस का कथन इस्तेमाल किया। लिखा, “कई बार आप एक खास पल की कीमत नहीं समझते हैं, जब तक कि वह याद नहीं बन जाता।-डॉ.सूस। हमें आपकी बहुत याद आती है।”
यह रहा पूनम का ट्वीट–
“Sometimes you will never know the value of a moment, until it becomes a memory.” Dr. Seuss
We miss you more every day… pic.twitter.com/WZG0DYb9io
— Poonam Pramod Mahajan (मोदी का परिवार) (@poonam_mahajan) May 3, 2018
यह फोटो पूनम के बचपन के दिनों मालूम पड़ता है। वह इसमें अपने परिवार के साथ थीं। पिता इस दौरान उन्हें गोद में लिए हुए थे। बगल में भाई राहुल महाजन खड़े था, जबकि सबसे किनारे मां रेखा खड़ी थीं। पूनम मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सांसद होने के साथ बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं।
प्रमोद महाजन राजनीति के दांव-पेंच अच्छे से जानते थे। वह अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के दौर में बीजेपी के चाणक्य कहे जाते थे। साल 1997 में वह वाजपेयी सरकार (13 दिन की) में देश के रक्षा मंत्री थे, जबकि साल 1998 में पीएम के सलाहकार थे। प्रमोद महाजन की हत्या के बाद प्रवीण ने सरेंडर कर दिया था। साल 2007 में उसे उम्रकैद की सजा दी गई। लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के कारण 2010 में उसकी मौत हो गई थी।

