देश के कई अन्य राजनेताओं की तरह भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी भी सोशल मीडिया साइट Twitter पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में वह दिल्ली में हुए एक इवेंट में पत्रकार बरखा दत्त के साथ मौजूद थीं। इस दौरान ली गई एक तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “डिफेंस कॉलोनी को अपनी वॉल ऑफ ऑनर मिल गई है, देश और स्थानीय लोगों के लिए गर्व का पल।”

दरअसल यह इवेंट दक्षिण दिल्ली नगर निगम ( South MCD) की ओर से आयोजित किया गया था। इसलिए सोशल मीडिया पर लोग उनसे पूछ बैठे कि उनके साथ पत्रकार बरखा दत्त भलां इस इवेंट में क्यों मौजूद थीं? उनके साथ बरखा दत्त की मौजूदगी को लेकर जब सवाल उठने लगे तो जवाब में उन्होंने कहा कि वह तो अपने विधानक्षेत्र के वोटरों के साथ हैं। इसके साथ उन्होंने Idiot शब्द का भी इस्तेमाल किया।

इसके बाद लोगों ने उनके इस व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए। लोगों का कहना था कि कैसे एक राजनेता खुले मंच पर लोगों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकती है। जहां कई लोगों ने सांसद मीनाक्षी लेखी को ‘गाली’ देने का आरोपी ठहराया, वहीं कुछ ने इस बात पर उनकी चुटकी ली। इतना ही नहीं कुछ ने तो मीनाक्षी लेखी की तुलना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक से कर दी।
Defence colony gets it's wall of Honour, Proud moment for the residents and the country pic.twitter.com/Eb2Bbup474
— Meenakashi Lekhi (मोदी का परिवार) (@M_Lekhi) July 30, 2016
she's your constituent. Not your voter. And you have abused a BJP supporter. Great going.
— १८०० गुरू (@1800guru) July 30, 2016
Since twitter is not in Parliament, the language can be Unparliamentary ???? https://t.co/kwFESTn5OV
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) July 30, 2016
Don't mind madam we are your supporters, workers and fans, bad choice of words 4 us
— Prateek Chaba (@prateek_cool5) July 30, 2016
Wow!!! What a language for a Parliamentarian.
— Parashu Rama (@parashu_katwa) July 30, 2016