देश के कई अन्य राजनेताओं की तरह भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी भी सोशल मीडिया साइट Twitter पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में वह दिल्ली में हुए एक इवेंट में पत्रकार बरखा दत्त के साथ मौजूद थीं। इस दौरान ली गई एक तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “डिफेंस कॉलोनी को अपनी वॉल ऑफ ऑनर मिल गई है, देश और स्थानीय लोगों के लिए गर्व का पल।”

meenakshi-lekhi-2
Source: Twitter

दरअसल यह इवेंट दक्षिण दिल्ली नगर निगम ( South MCD) की ओर से आयोजित किया गया था। इसलिए सोशल मीडिया पर लोग उनसे पूछ बैठे कि उनके साथ पत्रकार बरखा दत्त भलां इस इवेंट में क्यों मौजूद थीं? उनके साथ बरखा दत्त की मौजूदगी को लेकर जब सवाल उठने लगे तो जवाब में उन्होंने कहा कि वह तो अपने विधानक्षेत्र के वोटरों के साथ हैं। इसके साथ उन्होंने Idiot शब्द का भी इस्तेमाल किया।

Source: Twitter
Source: Twitter

इसके बाद लोगों ने उनके इस व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए। लोगों का कहना था कि कैसे एक राजनेता खुले मंच पर लोगों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकती है। जहां कई लोगों ने सांसद मीनाक्षी लेखी को ‘गाली’ देने का आरोपी ठहराया, वहीं कुछ ने इस बात पर उनकी चुटकी ली। इतना ही नहीं कुछ ने तो मीनाक्षी लेखी की तुलना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक से कर दी।

https://twitter.com/Punitspeaks/status/759331749864308737