बॉलीवुड से पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं। हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपने लोकसभा क्षेत्र का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट कर हेमा मालिनी ने बताया है कि मेरे वहां पहुंचने की खुशी में एक बुजुर्ग मगन हो कर नाचने लगा। आपको बता दें कि हेमा मालिनी पहली बार मथुरा की सांसद बनी हैं। साल 2014 के आम चुनावों में हेमा मालिनी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी जयंत चौधरी को हरा मथुरा की सांसद बन गईं। सांसद बनने के बाद हेमा मालिनी ने वहीं के एक गांव जिसका नाम मनगड़ी है उसे गोद लिया है।

बुधवार को हेमा मालिनी इसी गांव के दौरे पर थीं। हेमा मालिनी ने गांव से लौटने के बाद वहां का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट कर हेमा मालिनी ने लिखा – ‘मैं कल मनगड़ी गांव, जिसे मैंने हाल ही में गोद लिया है, के दौरे पर थी। वहां के लोग मुझे देख बहुत खुश थे और उन लोगों ने मेरे सम्मान में गाना भी गाया। आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग जिसका नाम मुंशी है खड़ा हो गया और मेरे लिये नाचने लगा। ये सब देख मुझे बहुत खुशी हुई।’

आपको बता दें कि साल 2004 में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने राजनीतिक सफर शुरू किया। दर्शकों के दिलों पर दशकों से राज कर रहीं ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज भी राजनीति के साथ-साथ अभिनय में सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती, अभिनय, रोमांस और चुलबुले मिजाज से हिंदी सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

‘हां जब तक है जान’, ‘धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले’, ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना’, ‘तेरे चेहरे में वो जादू है’, ‘तूने ओ रंगीले’ जैसे सदाबहार गीत सुनते ही हेमा मालिनी का चेहरा सामने आ जाता है। दक्षिण भारत से आकर बॉलीवुड में जल्द ही पैर जमा लेने वाली हेमा का फिल्मी करियर बुलंदियों से भरा रहा है।