पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा में अपने 16 साल के बेटे को खोने वाले इमाम मौलाना इम्दादुल रशीदी को बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर के जरिए सैल्यूट किया है। सुप्रियो ने कहा है कि इतने दुख में भी इमाम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, इसके लिए उन्हें सैल्यूट किया जाना चाहिए। बीजेपी सांसद ने लिखा, ‘मैं इमाम साहब को सैल्यूट करता हूं और उम्मीद करता हूं कि किसी के द्वारा जज किए बगैर, वोट की राजनीति करने का आरोप मेरे ऊपर लगाए जाने के बगैर, एक दिन आपसे जरूर मुलाकात कर सकूं। हम लोगों में से कोई भी आपके दुख का अंदाजा नहीं लगा सकता, आप जिस पीड़ा से गुजर रहे हैं, उसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, लेकिन मुझे आपके विचारों से बहुत प्रेरणा मिली। मैं आपको सलाम करता हूं।’

इमाम ने गुरुवार को इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक समूह को संबोधित करते हुए शांति रखने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि अगर कोई बदले की बात करेगा तो वह मस्जिद और शहर छोड़कर चले जाएंगे। इमाम ने कहा कि वह नहीं चाहते कि कोई और बाप अपना बेटा खोए। आपको बता दें कि मृतक सिबतुल्ला रशीदी (16), जिसने इस साल बोर्ड की परीक्षा (दसवीं) दी थी, वह आसनसोल के रेल पार क्षेत्र में भड़की हिंसा के बाद से लापता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दंगाइयों ने उसे उठा लिया था। बुधवार देर रात रशीदी का शव मिला, गुरुवार को उसकी पहचान हुई। कहा जा रहा है कि सिबतुल्ला की पीट-पीटकर हत्या की गई थी।

सिबतुल्ला को दफनाने के दौरान बहुत से लोग इकट्ठा हुए। इसी वक्त मौलाना ने कहा, ‘मैं शांति चाहता हूं। मेरा बेटा तो मर गया, लेकिन मैं नहीं चाहता कि आपके परिवार के साथ ऐसा हो। मैं नहीं चाहता कि कोई और घर जले। अगर कोई बदला लेगा तो मैं आसनसोल छोड़ दूंगा।’ बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या चार हो चुकी है। शनिवार को राज्य के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने तनावग्रस्त इलाकों का दौरा किया और लोगों से शांति व सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया।