बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद परेश रावल एक ट्वीट ने इशारा किया है कि वो राजनीति छोड़ने वाले हैं। ऐसा मानना है सोशल मीडिया यूजर्स का। परेश रावल के इस ट्वीट पर लोगं ने उनसे पूछा भी है कि क्या आप राजनीति से संन्यास लेने वालों हो? हालांकि अहमदाबाद से बीजेपी सांसद परेश रावल ने इन बातों का कुछ जवाब नहीं दिया है लेकिन उनके इस ट्वीट ने लोगों के मन में ये सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या इस धाकड़ अभिनेता का राजनीति से मोहभंग हो गया है। दरअसल हुआ ये कि परेश रावल ने सोमवार को सुबह एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में परेश रावल ने लिखा कि (What I want is what I was) मैं जो था फिर से वही बनना चाहता हूं।
What I want is what I was !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 21, 2017
परेश रावल के इस ट्वीट पर लोगों ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ यूजर्स को लगा कि शायद फिर से परेश रावल पूरी तरह से अभिनय की दुनिया में जाना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स ने उनसे पूछ भी लिया कि क्या आप राजनीति छोड़ने वाले हैं।
So mean to say u wanna leave the politics
— surya chaudhary (@suryachaudhary1) August 21, 2017
So are u resigning Sir??
— Nikhil Dwivedi (@nikhildwivedi20) August 21, 2017
Aisa kyun? pic.twitter.com/E8cQ4SFCdw
— Anupam Shah (@UncleAnupamShah) August 21, 2017
कुछ यूजर्स ने लिखा कि देश की जनता भी यही कह रही है कि उनके पुराने दिन लौटा दो, बीजेपी से कोई बचा लो। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे बी रहे जो परेश रावल के इस ट्वीट को सिर्फ एक ट्वीट के नजरिए से देखते हुए उसी भाषा में कमेंट करने लगे।
आपको बता दें कि परेश रावल बॉलीवुड के एक जबरदस्त अभिनेता हैं। उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की शख्सियत से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद बीजेपी ने उन्हे अहमदाबाद से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया जिसपर उन्होंने जीत भी हासिल की।