प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में वह राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस प्रस्तावित अयोध्या यात्रा का विरोध किया है। ओवैसी का कहना है कि बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी का शामिल होना प्रधानमंत्री के संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा। ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है।
‘मिल गए तो इतना कूटूंगा कि सूअर से गाय हो जाओगे’, लाइव शो इस्लामिक स्कॉलर को धमकाने लगे बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला
शो के एंकर दीपक चौरसिया ने डिबेट के इस अंश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कहने को नाम इलियास शराफुद्दीन है पर व्यवहार में कोई शराफ़त नहीं। फ़ेसबुक पर टर्की में मस्जिद बनने पर ख़ुशी जता रहे शराफुद्दीन के पास तर्क नहीं बचे तो गाली गलौज पर उतर आए।
Written by Suneet Kumar Singh

ओवैसी के इसी बयान पर राजनीति भी तेज हो गई। कहा जाने लगा कि इससे पहले भी कई दफे प्रधानमंत्री धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं तो मंदिर के भूमि पूजन से ओवैसी को आपत्ति क्या है।
इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज चैनल न्यूज नेशन पर एक लाइव डिबेट शो रखा गया। इस शो में पैनलिस्ट के तौर पर तमाम मेहमानों के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और इस्लामिक स्कॉलर इलियास शराफुद्दीन भी मौजूद थे।
डिबेट में एक मौका ऐसा आया जब एंकर ने प्रेम शुक्ला से सवाल पूछा तो बीच में इलियास शराफुद्दीन बोलने लगे। इस पर प्रेम शुक्ला ने कहा कि इनको शांत कराइए ये तब से कौए की तरह बोले जा रहे हैं। इसपर शराफुद्दीन ने कहा- तुम्हारी तरह गधे की तरह नहीं बोल रहा हूं..सूअर की तरह नहीं बोल रहा हूं।
इसके बाद प्रेम शुक्ला इलियास शराफुद्दीन को कहने लगे कि तुम्हारी शक्ल सूअर की तरह है। तुमने सूअर की कोख से जन्म लिया है। जवाब में शराफुद्दीन कहने लगे कि तुमने तो कुत्ते की कोख से जन्म लिया है। प्रतिउत्तर में प्रेम शुक्ला ने ये तक कह दिय़ा कि जिस दिन मिल गए तुम मुझे उस दिन इतना मारूंगा कि सही हो जाओगे।
प्रेम शुक्ला यहीं नहीं रुके। वह आगे कहने लगे कि मिलो तो सही..इतना कूटूंगा कि सूअर से गाय हो जाओगे। प्रेम शुक्ला की इन बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए शराफुद्दीन लाइव शो में भद्दी गाली दे बैठे। शो के एंकर ने इस्लामिक स्कॉलर शराफुद्दीन को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
शो के एंकर दीपक चौरसिया ने डिबेट के इस अंश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कहने को नाम इलियास शराफुद्दीन है पर व्यवहार में कोई शराफ़त नहीं। फ़ेसबुक पर टर्की में मस्जिद बनने पर ख़ुशी जता रहे शराफुद्दीन के पास तर्क नहीं बचे तो गाली गलौज पर उतर आए।
(Note: गाली गलौच होने के कारण हम आपको यह वीडियो नहीं दिखा सकते)
TOPICStrending news
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा ट्रेंडिंग समाचार (Trending News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 29-07-2020 at 09:22 IST