अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो करीब एक साल पुराना है। इस वीडियो शेयर करते हुए कई बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ कर कहा है कि ये उनका दम हैं। जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हीं ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना चीनी सेना की पिटाई कर रही है। 2 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी नेताओं के साथ कुछ आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी इस वीडियो को शेयर कर मोदी सरकार की तारीफ की है।

बीजेपी नेताओं ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि ये विडियो उनके लिए जो दलाल आज दिन भर नंग नाच कर रहे थे। ये मोदी का भारत है और ये भारत की सेना है। चीनियों की कुटाई, पिटाई, धुलाई का ये विडियो। बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कमेंट किया – सेना ने यूं बनाई चाऊमीन, बार्डर पर चीनियों की। बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने लिखा कि Indian Army Army Vs Chinese Rats।

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि हिंदुस्तान पर चीनी सैनिकों ने आंख उठाई। भारतीय सैनिकों ने कर दी ज़ोरदार ठुकाई। आज का भारत राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चंदा लेने वाला नहीं, 56 इंची सीने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना व ईट का जवाब पत्थर से देने वाला नया भारत है …जय हिंद। एंकर रुबिका लियाक़त ने इस वीडियो शेयर कर लिखा कि ये भारतीय सैनिक हैं और जो पिट रहे हैं वो दुश्मन हैं।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कमेंट किया कि वीडियो पुराना हो या नया पर चीनियों की कंबल कुटाई देख कर अपनी सेना पर गर्व है। @Madhurendra13 नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”यह वीडियो साल 2021 का है। इसे 9 तारीख को हुई भिड़ंत का वीडियो ना समझें। इस वक्त पहाड़ों पर बर्फ है और चोटियां बर्फ से लदी पड़ी है। वैसे पिछले साल जब चीन की सेना अरुणाचल में LAC पर आमने सामने थी तो भारत के रण बांकूरो ने चीनी सेना की कैसी मज्जमत की इस वीडियो में देख सकते हैं।” @Yaksh_Prashna नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”जितना मैंने पढ़ा है, उसके हिसाब से तवांग की घटना रात 3 बजे की है। ये ब्रॉड day light का वीडियो इन्हें किसने भेजा, क्या कई घण्टे यह चला और तब तक जब तक यह शूटिंग नही हो गई।