सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हवा में उड़ते हवाई जहाज का पायलट खून से लथपथ दिखाई दे रहा है। कॉकपिट की खिड़की टूटी हुई है और और कांच से एक बड़ा पक्षी लटका हुआ नजर आ रहा है। हवा में उड़ते जहाज से यह पक्षी टकरा गया था जिसके खून से पायलट रंगा हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हवा में उड़ते जहाज के कॉकपिट में एक विशाल पक्षी लटका हुआ है। पक्षी के टकराने से कॉकपिट को नुकसान पहुंचा है और उसके खून से पायलट रंगा हुआ है। पायलट के चेहरे पर खून के धब्बे लगे हुए हैं। देखने में यह वीडियो काफी डरावना लग रहा है। हालांकि पायलट की सूझबूझ जहाज जमीन पर बिना किसी दुर्घटना के जमीन पर उतर गया।
वीडियो शेयर कर @aviationbrk की तरफ से लिखा गया कि “इक्वेडोर के लॉस रियोस प्रांत में एक विशाल पक्षी के विंडशील्ड से टकराने के बाद पायलट ने अपने विमान को सुरक्षित उतारा। इस घटना के दौरान एरियल वैलेंटे घायल नहीं हुए थे।” सोशल मीडिया पर लोग यह वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने कौशल से जहाज को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया। एक ने यूजर ने लिखा कि “इस पायलट को नियंत्रण नहीं खोने और विमान को सुरक्षित रूप से उतारने के लिए पुरस्कृत किया जाना चाहिए। लाखों डॉलर के विमान की बचत के साथ कईयों की जिंदगी बचाई है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इस पर हसूं या हैरान होऊं कि पायलट इस पक्षी के प्रहार से बाल-बाल बच गया। एक अन्य यूजर ने पायलट को बेहद बहादूर बताया है। बता दें कि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर जहाज से टकराने वाला ये पक्षी कौन सा है। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि यह एक एंडियन कोंडोर हो सकता है।