Viral Bike: आपने अक्सर कार और ट्रकों के पीछे कई मजेदार लाइनें लिखी देखे होंगी। कई ड्राइवर तो मजेदार कोट्स लिखने के लिए जाने जाते हैं और उनकी गाड़ियों के पीछे लिखे कोट्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं लेकिनइस वक्त सोशल मीडिया पर एक ट्रक या कार नहीं बल्कि एक बाइक एक फनी लाइन चर्चा का विषय बनी हुई है।
VIRAL माला वाली ने महाकुंभ में 10 दिनों में कमाए 10 करोड़ रुपये! दावों पर मोनालिसा ने क्या कुछ कहा?
असल में अक्सर गाड़ियों के पीछे प्लेट्स पर लिखे नारे या कोट्स वायरल होते रहते हैं, कार के पीछे अलग-अलग तरह की मुहावरें देखकर हैरानी होती है। लगभग हर ट्रक के पीछे ‘मेरा भारत महान’ और ‘हॉर्न ओके’ लिखा होता है। कार की प्लेट्स पर लिखे कोट्स ट्रकों पर लिखे नारों से बहुत अलग होते हैं। वहीं ऑटो पर लिखे नारें भी काफी अलग होते हैं, इन नारों के जरिए हम चालकों के भीतर छिपी कला को देखते हैं।
जैसे शेरो शायरी, कहावतें, कोट्स, तानें… चाहें अपनी कार पर लिखें कोट्स से दूसरों को इंप्रेस करना हो या सिर्फ शौक के तौर पर कारों के पीछे ऐसी लाइनें लिखना यह ट्रेंड एक ट्रेंड बन गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी ही कोट्स वायरल हो रहा है। हालांकि यह कार, ट्रक नहीं बल्कि बाइक के पीछे लिखा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बाइक की तस्वीर वायरल हो रही है जिसके पीछे एक मैसेज लिखा है। इस बाइक पर नंबर प्लेट के नीचे लिखा है, ”पत्नी ने मुझसे कहा था कि कार किसी को मत देना।” इस बाइक की वायरल फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट @dj_sunyaedits पर शेयर की गई और फोटो के साथ कैप्शन दिया गया, ”अब बस यही देखना बाकी था।”
जैसे ही इस बाइक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी।
एक यूजर ने कमेंट किया, “रिक्शा से जाओ लेकिन कार मत मांगो भाई” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “मुझसे कहा गया है कि मेरे अलावा किसी को भी कार मत देना।” इस बीच यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोट वायरल हो रहा है, इससे पहले भी कई गाड़ियां सोशल मीडिया पर ऐसे फनी कोट्स के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी हैं।
खुद देखिए वायरल बाइक-