बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार (15 जनवरी) को रांची की जेल में बंद अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि लंबे इंतजार के बाद उन्हें सिर्फ तीन से पांच मिनट का ही वक्त मिलने के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि पन्द्रह दिन के बाद वो फिर से मिलने आएंगे। तेजस्वी के अलावा अन्य राजद नेताओं ने भी जेल प्रशासन पर पक्षपात करने और मुलाकातियों से सख्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। जब पिता-पुत्र के मुलाकात की खबरें मीडिया में आईं तो तेजस्वी ने उस पर प्रतिक्रिया दी कि जब शेर और शेर के बच्चे मिलते हैं, तब रोते नहीं शिकार करते हैं।
दरअसल, तेजस्वी का यह ट्वीट आज तक की एक खबर पर प्रतिक्रिया के दौरान आया है। तेजस्वी ने आज तक की खबर को शेयर करते हुए लिखा है, “अपने पिता से जब जेल मे मिल रहा था तब यह लेख लिखने वाले मिश्रा जी और सिन्हा जी जेल में बैठकर हवन और मंत्रोचार कर रहे थे।अपने संकीर्ण विचारो की नग्नता को ये @aajtak के मार्फ़त प्रदर्शित कर रहे है। ये News नहीं इनका Views है।जब शेर और शेर के बच्चे मिलते है तब रोते नहीं शिकार करते हैं।”
तेजस्वी के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। इस कड़ी में यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, “वैसे जिस तरह तुम एक साधारण सी खबर पे इतना बिफर रहे हो, ऐसा तो गीदड के बच्चे करते है। अपने भैया @TejYadav14 को देखो और उनका बात करने का गंदा स्तर देखो ,यहाँ किसी ने कम से कम तुम्हे गाली नही बकी जैसे दिन रात तुम दोनो भाई बकते फिरते हो। पहले खुद सुधरो फिर फालतू ज्ञान बाँटना।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “शेर भी एक जानवर होता है,और जानवर का बेटा जानवर ही होता है, और जानवरों का शिकार सिर्फ चारा है।” हालांकि, कुछ यूजर्स ने तेजस्वी का समर्थन किया है।
अपने पिता से जब जेल मे मिल रहा था तब यह लेख लिखने वाले मिश्रा जी और सिन्हा जी जेल में बैठकर हवन और मंत्रोचार कर रहे थे।अपने संकीर्ण विचारो की नग्नता को ये @aajtak के मार्फ़त प्रदर्शित कर रहे है। ये News नहीं इनका Views है।जब शेर और शेर के बच्चे मिलते है तब रोते नहीं शिकार करते है https://t.co/f0kkZSvEa7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2018
वैसे जिस तरह तुम एक साधारण सी खबर पे इतना बिफर रहे हो, ऐसा तो गीदड के बच्चे करते है।
अपने भैया @TejYadav14 को देखो और उनका बात करने का गंदा स्तर देखो ,यहाँ किसी ने कम से कम तुम्हे गाली नही बकी जैसे दिन रात तुम दोनो भाई बकते फिरते हो।
पहले खुद सुधरो फिर फालतू ज्ञान बाँटना✔️
— Rshmi Khetrapal (@Rshmi4BJP) January 16, 2018
https://twitter.com/MaheshChandela0/status/953180097942401024
और शेर जब पिजरों मे बंद होता है तब कुत्तों से भी बेकार हो जाता है
— Chetan Tiwari (@ChetanT33792057) January 16, 2018
— Ãhíŕwáñsh Ñãwãb (@ahirwansh) January 16, 2018