बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो क्लिप शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। ट्विटर पर तेजस्वी ने लिखा है, “बिहार में बहार है कुशासन राज में घोटालों की भरमार है।” इसके साथ ही जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि मुजफ्फरपुर सिविल अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में घुसकर मरीजों वाले बेड पर आवारा कुत्ते सो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सर्जिकल वार्ड के तीन बेड पर कुल पांच कुत्ते आराम फरमा रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ बेड पर मरीज भी लेटे हुए हैं। यह वीडियो इंडिया टुडे चैनल के रिपोर्टर ने रिकॉर्ड किया है। जब संवाददाता वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, तब एक कुत्ता भौंकता हुआ भी सुनाई दे रहा है।
तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, “नीतीश जी ई रहा आपके स्वास्थ्य मंत्री मा. श्री अमंगल पाण्डेय जी की उपलब्धि..,एकाद ट्वीट ऐसे उपलब्धियों पर भी कर देते…” बता दें कि महागठबंधन की सरकार में तेज प्रताप यादव ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे। दोनों भाइयों के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ही ट्रोल करने की कोशिश की है। एक यूजर ने लिखा है, “देखो खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे। कुर्सी गयी तो पगला गए।” हालांकि दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “जिसकी सरकार हैं वह सर्जिकल ही वार्ड क्या सभी वार्ड में रहेंगे।”
[jwplayer QckXAx3j]
एक अन्य यूजर ने लिखा है, “माननीय नेता जी यह सब जो तस्वीर है आप दिखा रहे हैं आपके माननीय भ्राता श्री तेज प्रताप यादव जी का देन है जितना दिन स्वास्थ्य मंत्रालय उन्होंने संभाला स्वास्थ्य मंत्रालय का बेड़ा गर्क कर दिया।” दूसरे ने लिखा है, “आज पहिली बार कुछ अच्छ काम कियो हो , ऐसा कारनामा #चराखोर_यादव के समये में कीये होते तो आज तक इतनी बेइज़्ज़ती के लाडू न खा रहे होते।”
[jwplayer XVOBb4xG]
बिहार: मुजफ्फरपुर सिविल अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में सो रहे हैं कुत्ते, देखिए ये वायरल वीडियो #ATVideo @rohit_manas
अन्य वीडियो के लिए क्लिक करें https://t.co/0lHmKyGH0i pic.twitter.com/NFHkxJcWOM— AajTak (@aajtak) December 5, 2017
बिहार में बहार है कुशासन राज में घोटालों की भरमार है। https://t.co/R6rBojXooX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2017
देखो खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे। कुर्सी गयी तो पगला गए।
— एक लीटर आटा (@jijabyte) December 5, 2017
जिसकी सरकार हैं वह सर्जिकल ही वार्ड क्या सभी वार्ड में रहेंगे
— Om Prakash Yadav (@omprakashrjd) December 5, 2017
माननीय नेता जी यह सब जो तस्वीर है आप दिखा रहे हैं आपके माननीय भ्राता श्री तेज प्रताप यादव जी का देन है जितना दिन स्वास्थ्य मंत्रालय उन्होंने संभाला स्वास्थ्य मंत्रालय का बेड़ा गर्क कर दिया
— SUJEET KR SUMAN (@Sujeet_bjp) December 5, 2017
Hehehe.. Bihar ko ICU Mei daal ke sarkar bhi so hi rahi hai ..
— Syed Waquar Haider (@waquarhaider) December 5, 2017
आज पहिली बार कुछ अच्छ काम कियो हो , ऐसा कारनामा #चराखोर_यादव के समये में कीये होते तो आज तक इतनी बेइज़्ज़ती के लाडू न खा रहे होते
— R.Paradox (@raviaviater) December 5, 2017