प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किए जाने के 48 घंटों के भीतर ही BHIM एप भारत की सबसे लोकप्रिय एप बन गई है। भारत में किसी भी मुफ्त एंड्रॉयड एप कैटेगरी में BHIM सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गई। BHIM या Bharat Interface for Money का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है। कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने इस ऐप को शुरू किया है। भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है। इसके जरिए कोई भी आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकता है। BHIM ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। इसमें आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी। इससे आप बैंक टू बैंक पेमेंट्स और सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए ही कर सकते हैं। BHIM ऐप से भुगतान करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं भरना पड़ता। हालांकि बैंक अपने यूपीआई या आईएमपीएस ट्रांस्फर फीस के चार्जिस ले सकता है।
BHIM का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल बैंकिंग की जरूरत नहीं है। इसके इस्तेमाल के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। एंड्रॉइड के अलावा भीम ऐप इंटरफेस का इस्तेमाल फीचर फोन या बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। आपके फीचर फोन से ऐप का इस्तेमाल USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा) के जरिए होता है। इसके लिए फोन में *99# डायल करें और भीम ऐप से पैसों को लेनदेन करें। ऐप के जरिए एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए की ही ट्रांजेक्शन की जा सकती है। वहीं, 24 घंटे में यह लिमिट 20 हजार रुपए है।
अभी BHIM ऐप से सिर्फ किसी एक बैंक खाते को ही जोड़ सकते हैं। वहीं अगर आप दूसरे अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मेन मेन्यू में जाकर सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं। आपको अपना डिफॉल्ट अकाउंट सिलेक्ट करना होगा। Unified Payment Interface(UPI) एनपीसीआई द्वारा बनाया गया एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम प्लैटफॉर्म है। दरअसल इसी के जरिए दो पार्टियों के बीच पैसे का तुंरत लेनदेन हो पाता।
प्रधानमंत्री ने 30 दिसंबर 2016 को दिल्ली स्थित ताकटोरा स्टेडियम में डिजी धन मेला कार्यक्रम के दौरान BHIM को लॉन्च किया था।
