भारत बंद, Bharat Bandh Today: सोशल मीडिया पर अपने कथित तौर पर विवादित ट्वीट के कारण चर्चित रहने वाले लेखक चेतन भगत एक बार फिर से ट्रोल हो गए हैं। इस बार चेतन भगत ने तेल की ऊंची कीमतों पर अपनी नाराजगी के संबंध में ट्वीट किया था। चेतन भगत ने अपनी ट्वीट में ये समझाने की कोशिश की थी कि आखिरकार वह पिछली सरकार पर वर्तमान सरकार से ज्यादा क्यों नाराज हैं? जबकि पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई अब ज्यादा है।

चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा, ” पिछले शासनकाल में ईंधन की ऊंची कीमतों की ओर इशारा करके जो लोग मुझसे पूछते हैं कि क्यों मैं पहले से ज्यादा नाराज हूं? क्या ये (वर्तमान सरकार) भी वही नहीं करती है। तब हमें हर हफ्ते ऊंची कीमतों के साथ एक घोटाला भी मिलता था। एक विद्यार्थी जो नकल करके भी कम नंबर लाया हो, उस विद्यार्थी की तुलना में ज्यादा डांट खाता है जो सिर्फ कम नंबर लाया हो।”

चेतन भगत के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर मौजूद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर वीना डी ने भगत से कहा, नोटबंदी और राफेल घोटाला क्या हैं? अगर ये मोदी सरकार ने किया है तो फिर ये देश के हित में है। क्या यही देश भक्ति है? वहीं अन्य यूजर संजीव के ने लिखा कि आपका मतलब है कि देश में कोई घोटाला नहीं हुआ अगर उसे मीडिया ने नहीं उठाया या फिर वह चर्चित नहीं हुआ। हां यूपीए के वक्त में घोटाले हुए और पार्टी को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। क्या नोटबंदी सं​गठित अपराध नहीं था? कौन जानता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कहां तक जाएंगीं? क्या हुआ व्यापमं? जनवितरण प्रणाली, खनन और अन्य को क्यों नहीं गिनते?