उरी हमले के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 18 जवानों की शहादत पर दुख प्रकट करने के बीच फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उरी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाले गए कैंडिल मार्च की है जिसमें शामिल हुए लोग हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में लाल कुर्ते व हरी साड़ी में नजर आ रहे लोग बिहार के भागलपुर के मेयर व डिप्टी मेयर हैं। श्रद्धांजलि सभा में हंसी-मजाक करते जन-प्रतिनिधियों की इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट किया है- ”ऐसा लग ही नहीं रहा हैं कैंडिल मार्च कर के शहीदों के आत्मा को शांति दिलवा रही हैं या कैंडिल लाइट का डिनर कर रही हैं।” वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं- ”ऐसे लोगों की वजह से ही तो हमारे देश के जवानों का परिहास हो रहा है सर। जिनकी वजह से ऐसे लोग सुरक्षित हो कर अपनी राजनीति चमकाते हैं पर बेशर्मी की सभी सीमा पार कर देते हैं….ये बुद्धिजीवी नहीं हो सकते, बुद्धिहीनता का परिचय दे रहे हैं तो बुद्धिहीन ही कहे जायेंगे।”
रविवार (18 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आंतकी हमले में मारे गए 18 जवानों के परिजनों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। हमले में शामिल चारों आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए। हमले में 20 सैनिक घायल भी हुए। शहीदों के परिजन सरकार से आंतकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उरी हमले को लेकर काफी तीखे पोस्ट किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार से मांग की जा रही है कि इस बार पाकिस्तान को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया जाए। जम्मू-कश्मीर में 8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही अशांति फैली हुई है। वानी की मौत के बाद विभिन्न विरोध प्रदर्शनों में अब तक तीन पुलिसवालों समेत 75 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत का दावा है कि कश्मीर में हिंसा को पाकिस्तान बढ़ावा दे रहा है। गिलानी एवं अन्य अलगाववादी नेताओं ने भारतीय सांसदों से बातचीत से इनकार कर दिया था।