बेंगलुरु में कथित तौर पर अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक महिला ने फर्श पर एक पालतू कुत्ते को पटक-पटक कर मार डाला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि एक नवंबर को हुई यह घटना लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार, फुटेज में पुष्पलता नाम की महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में घुसती दिख रही है। जैसे ही दरवाजा बंद हुआ, उसने कथित तौर पर कुत्ते को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तेइस वर्षीय महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने अपने चार वर्षीय कुत्ते गूफी की देखभाल के लिए पुष्पलता को 11 सितंबर से 23,000 रुपये मासिक वेतन पर काम पर रखा था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, “एक नवंबर को मेरे कुत्ते की मौत हो गई। जब मैंने पुष्पलता से पूछा कि कुत्ते की मौत कैसे हुई तो उसने कहा कि उसे नहीं पता। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि लिफ्ट के पास उसने कुत्ते को उठाकर जमीन पर पटक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।”
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (पशु को मारना या अपंग बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में पुष्पलता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
