बेंगलुरू के एक शख्स को डॉग से इतना प्यार था कि उसने 50 करोड़ में दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है। इस भारतीय डॉग की कीमत 5.7 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। अगर भारतीय करेंसी की बात करें तो यह 50 करोड़ रुपये हैं। सतीश ने जो डॉग खरीदा है जो दुर्लभ वुल्फडॉग है जो भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का क्रॉस है। इस डॉग का नाम कैडाबम ओकामी रखा गया है। सतीश के पास पहले से ही 150 से अधिक डॉग मौजदू हैं।

कौन हैं एस सतीश?

एस सतीश बेंगलुरू के रहने वाले हैं। वह एक मशहूर डॉग ब्रीडर और भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। उन्होंने अब नया डॉग खरीदा है। यह अपनी तरह का पहला कुत्ता है। एस सतीश का कहना है कि 10 साल पहले उन्होंने ब्रीडिंग बंद कर दी थी। उन्होंने अलग-अलग नस्ल के कुत्ते रखने का शौक है। वह इन कुत्तों को प्रदर्शनी में लेकर जाते हैं जिससे उनकी अच्छी कमाई भी होती है।

क्या है इस डॉग की खासियत

कैडाबम ओकामी नाम के इस कुत्ते का वज़न 75 किलो है। यह देखने में भेड़िए जैसा लगता है। यह कोकेशियन शेफर्ड और भेड़िये के क्रॉस से पैदा हुआ है। इसकी डाइट रोजाना करीब 3 किलो कच्चा मांस की है। कई चीजें भी इसकी खुराक में शामिल हैं। ऐसे में इसकी देखरेख पर रोजाना हजारों रुपये का खर्च आता है। सतीश के मुताबिक उन्हें इस डॉग की जानकारी पिछले महीने ही एक दलाल से मिली थी। इसके बाद उन्होंने डॉग खरीद लिया। आमतौर पर इस तरह के डॉग जॉर्जिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान और रूस के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं।

एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह अपने शानदार कुत्तों को उत्साहित भीड़ के सामने दिखाकर पैसे कमाते हैं। इसके लिए वह 30 मिनट के लिए 2,800 डॉलर से लेकर पांच घंटे के लिए 11,700 डॉलर तक कमाते हैं। सतीश के पास एक दुर्लभ चाउ चाउ डॉग भी है। इसे उन्होंने पिछले साल लगभग 3.25 मिलियन डॉलर में खरीदा था। इन सभी डॉग्स की अच्छी तरह से देखभाल की जाती है। वे सात एकड़ के खेत में रहते हैं, जहां प्रत्येक के लिए 20 फीट गुणा 20 फीट का कमरा उनके केनेल के रूप में है। इन सभी डॉग की देखभाल 6 लोग करते हैं।