भारतीय क्रिकेटर आजकल सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने लगे है। चाहे कोई भी इवेंट या कुछ नॉटी सी हरकत हो वे सब सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर करते है। कुछ दिनों पहले पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बीवी के साथ में एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी जिसका उन्होंने काफी मजेदार कैप्शन दिया था। अब बात करते है आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हार्दिक पांड्या और शिखर धवन की, जो कि ट्विटर पर शेयर की गई अपनी एक फोटो में खूब मजे करते हुए दिख रहे है।

यह फोटो हार्दिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है जिसका उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा “He gotta Attitude… हमेशा जब ये साथ होते है तो मजा आता है और मुझे हंसाते रहते है” इसका जवाब देते हुए शिखर धवन ने ट्वीट किया “हमेशा तुम्हारे साथ रहने में मजा आता है… We gotta Attitude”। इस फोटो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए शिखर और हार्दिक के साथ मजे ले रहे है। एक ने लिखा बहुत हुआ एटिट्यूड अब खेल पर ध्यान दो।  एक ने लिखा सो जाओ वरना गब्बर को मिलने बसंती आ जाएगी। एक ने लिखा हार्दिक जब तुम बहुत सारे छक्के मारते हुए तो बहुत ही शानदार लगता है। एक ने लिखा बहुत सही कहा, कम से कम आप दोनों ने यह माना तो सही।

आपको बता दें कि स्टार अॉलराउंडर हार्दिक पांड्या जितनी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उतना ही अपने स्टाइल के लिए भी। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह बैटिंग की थी, उसे देखकर हर भारतीय उनका फैन हो गया था। हार्दिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। किसी मैच के सिलसिले में नहीं बल्कि अपने हेयरकट को लेकर। पांड्या ने सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हाकिम आलिम से स्टाइलिश हेयरकट कराया है, इसकी तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस पर उन्होंने लिखा, मैं यही कहूंगा कि आलिम आप सचमुच जादूगर हैं, मुझे यह बहुत अच्छा लगा।