सोशल मीडिया पर श्रुति हसन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने खुद को बिच बताया है। यह वीडियो श्रुति ने उन पुरुषों के लिए बनाया है, जो महिलाओं को गलत तरह से संबोधित करते हैं। ‘बी द बिच’ वीडियो के जरिए श्रुति ने पुरानी धारणाओं को तोड़ते हुए महिलाओं को नए शब्द के रूप में पुनर्परिभाषित किया है। वीडियो को क्लचर मशीन डिजीटल चैनल द्वारा पब्लिश किया गया है। इससे पहले चैनल ने अपने Unblushed series के तहत कल्की कोचलिन, राधिका आप्टे और अमिताभ बच्चन के वीडियो जारी किए हैं।
ढाई मिनट के इस वीडियो में वह कहती हैं कि ये ‘बिच’ ही है, जो एक साथ कई काम करने की क्षमता रखती है। वीडियो में श्रुति पूछती हैं कि ‘बिच’ कौन होती हैं। ‘बिच’ वह शिक्षिका होती है जो सिस्टम के खिलाफ खड़ी होती है। बिच को मल्टी टास्कर है, जो करोड़ों का कारोबार खड़ा करने की ताकत रखती है। बिच वो है जो अपने बच्चों के नींद खो देती है लेकिन सपने देखती है। वह बॉस के तौर पर आपकी सैलरी बढ़ाती है।
श्रुति हसन के इस वीडियो को ट्विटर पर खूब सराहा जा रहा है। बॉलिवुड एक्टर अर्जुन राम पाल ने लिखा- वॉट ए बिच!!! नाइस वन। एक यूजर ने लिखा- एक बेहतरीन वीडियो… लड़के और लड़कियों को इसे देखना चाहिए।
What a bitch!!! Nice one @shrutihaasan https://t.co/oqjGwHM3za
— arjun rampal (@rampalarjun) October 13, 2016
Watch @shrutihaasan perfectly redefine the term 'bitch' in this video by @TweetToCM: https://t.co/iBtCknEQJZ pic.twitter.com/h7ho1QsWQZ
— ELLE India (@ELLEINDIA) October 17, 2016
Loved her will and attitude. Always have. Way to go lady.
Love
Bapu— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 16, 2016

