हाल ही में बीबीसी द्वारा एक सर्वे किए जाने की खबर सामने आई थी जिसमें उसने दुनियाभर की टॉप 10 भ्रष्ट पार्टियों की सूची जारी की थी और इसमें कांग्रेस को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बताया गया था। वहीं इस खबर को लेकर नया खुलासा हुआ है, जिससे यह पता चलता है कि यह खबर दरअसल झूठ थी। बीबीसी की एक कर्मचारी गीता पांडे ने ही इस खबर का खंडन किया और जानकारी दी कि ऐसा कोई सर्वे कभी हुआ ही नहीं था। दरअसल एक न्यूज वेबसाइट जिसका नाम “बीबीसी न्यूज पॉइन्ट” है ने इस सर्वे को जारी किया था जिसे लोगों ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की खबर मान लिया था। वहीं कई रिपोर्ट्स का दावा है कि “बीबीसी न्यूज पॉइन्ट” का सर्वे भी फर्जी है। इस सर्वे के बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं है। सिर्फ एक लिस्ट है जिसमें दुनियाभर की पार्टियों के नाम दिए गए हैं और सर्वे को किन बातों को आधार बनाकर किया गया है, यह भी नहीं पता लगता।
“बीबीसी न्यूज पॉइन्ट” के नाम में “बीबीसी” होने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे असली “बीबीसी” (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) का सर्वे मान लिया और कांग्रेस की जमकर आलोचना करने लगे। सिर्फ इतना ही नहीं सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पुनीत शर्मा, जो कि आरएसएस जाने-माने कार्यकर्ता हैं, उन्होंने भी इस फर्जी खबर को सच मान ट्वीट कर दिया। उनके इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने कांग्रेस को ट्रोल किया। हालांकि कुछ लोगों ने इसे फेक भी बताया। “बीबीसी न्यूज पॉइन्ट” की इस खबर को तो कुछ लोगों ने, इसकी फोटोशॉप तस्वीरें शेयर करना भी शुरू कर दिया था। फोटोशॉप तस्वीरों में नकली सर्वे पर असली “बीबीसी” का मार्क लगाकर शेयर किया जाने लगा। गीता पांडे ने जब इस फर्जी खबर का खंडन किया तब जाकर सच का पता लगा।
And RaGa may end up in the Guinness book 4 notching the max election losses in a democratic set up Cong rightly proud of him
— peshin m l (@mohanpeshin) March 21, 2017
way to go @INCIndia @OfficeOfRG . But be alert @AamAadmiParty will overtake you anytime soon@iSharmaPuneet @_NAN_DINI
— Prasad Patwardhan (@Prasad22) March 21, 2017
what a shame for 125 yrs old party n for Indians.
— Mohandas Kudva (Modi ka Parivar) (@MohandasKudva) March 21, 2017
….Sirji, Fake news hai. BBC News Point se uthaya hai na? 🙂
— Praveen Mahto (@pmtiger45) March 21, 2017
गीता पांडे का ट्वीट
This is so fake @BBCNews @bbcindia @bbcnewsasia never does such surveys https://t.co/fNmzTpWPb9 via @postcard_news
— GeetaPandeyBBC (@geetapandeyBBC) March 20, 2017
