Abhinav Arora Hanuman Video: बाल संत के नाम से वायरल अभिनव अरोड़ा का नया रूप सामने आया है। अक्सर श्री कृष्ण की भक्ति में लीन दिखने वाले अभिनव इस बार हनुमान के अवतार में सामने आए हैं। हनुमान की तरह पोशाक पहने अभिनव सीता-राम का नाम रटते दिख रहे हैं। उनके नए अवतार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कर रहे हैं ट्रोल

वायरल वीडियो ने एक बार फिर अभिनव को ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही साथ उनके माता-पिता को इस तरह की हरकतों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “इसने तो हमारी आस्था का मजाक बना दिया है। भगवान के आस्तित्व को ही खतरे मे डाल दिया है ।”

एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “कहीं ना कहीं इस तरह की नौटंकी में बच्चे के का बचपन छिन रहा है। इसके माता पिता से नफरत होती है। अपने फायदे के लिए बच्चे से ये क्या करा रहे हैं। “

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बतौर बाल संत वायरल होने के बाद अभिनव अक्सर ही विवादों में घिरे दिखते हैं। स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई कि उन्हें सिक्योरिटी तक मुहैया करानी पड़ी। दरअसल, अभिनव की मां ने दावा किया था कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही थी।

अभिनव अरोड़ा को लेकर यूट्यूबर ने किया था दावा

गौरतलब है कि बीते दिनों एक यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब वीडियो में दावा किया है कि अभिनव अरोड़ा और उनके परिजन केवल लोगों से झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने दावा किया था कि अभिनव में कोई दैविक शक्ति नहीं है. ना ही ज्ञान है। वो केवल रटी रटाई स्क्रिप्ट बोलते हैं। रटी बातों से इतर सवाल पूछने पर वो जवाब भी नहीं दे पाते। यूट्यूबर ने ये भी आरोप लगाया है कि वो सामान्य बच्चों जैसे ही हैं। लेकिन व्यापार में नुकसान के बाद परिजनों ने प्लानिंग के तहत ये सारा भ्रम फैलाया है। पढ़ें पूरी खबर…