एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग से सामान चुराने वाला एक शख्स कैमरे में कैद हो गया। इस शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रॉली में कई सारे बैग रखे हुए हैं और एक शख्स भी वहां मौजूद है। यह शख्स बड़ी चालाकी से ट्रॉली में रखे कई सारे सूटकेशों में से एक बैग को खोलता है। बैग में रखे सामान को बड़ी सफाई से निकालकर वो अपनी जेब में रख लेता है।
हालांकि उस वक्त इस शख्स ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी यह चोरी कैमरे में कैद हो जाएगी। आपको बता दें कि यह वीडियो एयरपोर्ट पर ही मौजूद एक विमान यात्री ने बनाया है। यह यात्री स्पेन के इबिजा एयरपोर्ट से मैड्रिड जा रहे थे। तब ही उनकी नजर बैग के पास खड़े इस शख्स पर पड़ी और उन्होंने यह वीडियो बना लिया। यात्री की शिकायत के बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो में यात्रियों के बैग से सामान चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट कर्मचारी है। एयरपोर्ट पर बैग हैंडलर के तौर पर तैनात हुए अभी उसे तीन दिन ही हुए थे। इस शख्स ने एक महिला यात्री के बैग से उनका स्पीकर चुराया था। पकड़े जाने के बाद इस शख्स ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एयरपोर्ट पर कार्यरत इस कर्मचारी पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महिला को उनका सामान वापस लौटा दिया है। महिला ने कहा है कि स्पीकर मिल जाने से वो काफी खुश हैं क्योंकि उन्होंने इसे अपने बच्चे के लिए खरीदा था।
https://youtu.be/t0HAmUTcpLk
