Elephant Baby Viral Video: बच्चे तो बच्चे की होते हैं, चाहे वो इंसान के हों या फिर जानवर के। वो मासूम और क्यूट होते हैं। साथ ही उन्हें मस्ती और शरारत करता भी बहुत पसंद होता है। इसी बात को चरितार्थ करता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। वीडियो पर उन्होंने साफ तौर पर आनंदित और भावुक होकर टिप्पणी की है।

रेत में खेलता दिखा हाथी का बच्चा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर mibdailynews नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक हाथी का बच्चा जो अपने अन्य साथियों के साथ बाड़े में है वो रेत से खेल रहा है। हाथी का बच्चा कभी अपनी सूंड से रेत उड़ाता है तो कभी उसी रेत में लोटने लगता है। वो अपने आसपास मौजूद कुत्ते के पिल्लों पर भी रेत उढ़ेलता है। फिर उठकर रेत में कूदने लगता है।

हाथ में फल लिए ललचा रहा था शख्स, किसी छोटे बच्चे की तरह गुस्सा गया हाथी का बच्चा और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितना क्यूट है यह

हाथी के बच्ची की इस मस्ती का वीडियो देख यूजर्स खुश हो गए हैं। वे खुद को वीडियो पर टिप्पणी करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर अभिभूत होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को अब तक 90 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बच्चे बहुत खूबसूरत होते हैं, चाहे इंसान के हों या फिर जानवर के।” दूसरे यूजर ने कहा, “ये सच्ची में कितना प्यारा है। एकदम क्यूट सा बच्चा।” तीसरे यूजर ने कहा, “कितना प्यारा है, मन करता है इसे घर ले आऊं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, कितना क्यूट है, एकदम राजकुमार लग रहा है।”

बारिश में झूम-झूमकर नहाने लगा हाथी का बच्चा, किसी बच्चे की तरह करने लगा शरारत, Viral Video देख यूजर्स बोले – हाय… ये कितना प्यारा है

बता दें कि बीते दिनों भी हाथी के बच्चे का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gyanclass नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स हाथ में कुछ केले लिए हाथी के बच्चे को ललचा रहा है। वो केले को बच्चे के मुंह के पास लाता है और फिर खींच लेता है। एक दो बार ऐसा करने पर केले खाने की कोशिश कर रहा बच्चा चिढ़ जाता है और पैर पटकता हुआ इधर-उधर भागने लगता है, ठीक वैसे ही जैसे इंसान के बच्चे नाराज होने पर करते हैं।