सोशल मीडिया पर अक्सर ही कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी किसी नेता का बयान तो कभी किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर। फिलहाल इस वक्त एक बेहद प्यारा भालू का बच्चा इंटरनेट पर धमाका मचा रहा है। जी हां, ट्विटर पर एक भालू के बच्चे का बहुत ही प्यारा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भालू उछल-कूद करता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो शिमला के एसडीएम ऑफिस का है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से भालू का बच्चा ऑफिस में रखी गद्देदार कुर्सियों पर उछल-कूद कर रहा है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में वह वहां मौजूद लोगों के साथ भी खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। भालू की प्यारी हरकतों को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड किया है। भालू किसी इंसान के बच्चों की तरह नटखट हरकतें करता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भालू के बच्चे को कोथाई के पास स्थित जंगलों में लगी आग में से बचा कर लाया गया था, हालांकि अब भालू को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
baby bear in SDM court…. pic.twitter.com/KkwHXZxWnT
— Sanjay sharma (@Sanjays98977803) May 30, 2018
— Sanjay sharma (@Sanjays98977803) May 30, 2018
ठियोग के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर नितिन पटेल ने जानकारी दी कि अब भालू को मेडिकल जांच के बाद तुतीकंडी में वन्यजीव बचाव केंद्र को सौंप दिया गया है। पाटिल के अनुसार भालू का बच्चे की उम्र 8 से 10 महीने की है और उसे अभी ठीक तरह से देखभाल की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नन्हें भालू को कुछ दिनों के लिए निगरानी में रखा जाएगा और देखा जाएगा कि क्या उसे दोबारा जंगलों में छोड़ा जा सकता है या नहीं। अगर भालू दोबारा जंगलों में छोड़ने और खुद की देखभाल करने के लिए फिट नहीं पाया गया तो उसे कुफरी स्थित हिमालयन नेचुरल पार्क जिसे कुफरी जू के नाम से भी जाना जाता है, वहां भेज दिया जाएगा। पाटिल ने भालू को जंगल की आग से बचाने वाले स्थानीय निवासियों की तारीफ की है। फिलहाल तुतीकंडी में इस नन्हें भालू को एक अन्य भालू के बच्चे की कंपनी मिल गई है, जिसे कुछ दिनों पहले ही वहां लाया गया है। दूसरा भालू कोठाई में आवारा घूमता पाया गया था।

