बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित 13 नेताओं पर आपराधिक मामला चलेगा। इसके बाद ट्विटर पर #BabriMasjid और Advani ट्रेंड करने लगे। इसपर लोग बाबरी मस्जिद मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बात कह रहे थे। इसमें से ज्यादातर लोग कह रहे थे कि अब आडवाणी का राष्ट्रपति बनने का सपना टूट जाएगा। एक ने लिखा, ‘इसीलिए कहा जाता है कि मुद्दे बचा के रखने चाहिए, राष्ट्रपति चुनाव में काम आते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब अडवाणीजी की राष्ट्रपति की कुर्सी और जोशीजी की उपराष्ट्रपति की कुर्सी तो गयो।’ दूसरे ने लिखा, ‘पहले PM नहीं बन पाए, अब प्रेजिडेंट भी नहीं पाएंगे, लगता है अडवाणी जी की किस्मत लाल पेन से लिखी हुई है।’ अगले ने सवाल पूछते हुए लिखा, ‘तो क्या Advani जी अब राष्ट्रपति की रेस से भी बाहर हो गए हैं!’ इसके अलावा एक ने लिखा, ‘आडवाणी और कंपनी की वजह से 100 से ज्यादा लोग मारे गए, ये लोग तालीबान से कम नहीं हैं।’

हालांकि, कुछ लोगों ने आडवाणी का समर्थन भी किया। एक ने लिखा, ‘बाबरी मस्जिद कभी थी ही नहीं, आडवाणी बेकसूर हैं, हम लोगों को अयोध्या में राम मंदिर चाहिए सुप्रीम कोर्ट में केस नहीं।’

देखिए बाबरी मस्जिद मामले पर कैसे-कैसे ट्वीट आए

https://twitter.com/Gr8Ashu19/status/854568557119778817

https://twitter.com/EkMishr/status/854577349051940864