पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। भक्तों के सामने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले इस बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद सभी लोग दंग हैं। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला इस बाबा के पैरों के आगे झुक कर आशीर्वाद मांग रही है। कुछ देर बाद यह ढोंगी महिला के कमर के नीचे हाथ फेर कर आशीर्वाद देने का ढोंग करता है।
जानकारी के मुताबिक जब यह बाबा महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था उस वक्त यहीं मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाला। सोशल मीडिया में इस वीडियो के आने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है। कई लोगों ने इस बाबा की गंदी हरकत को देखा और उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोग इस बाबा की हरकतों से नाराज हैं और उसकी जमकर खबर भी ले रहे हैं।
Yeh kaunse swami hain? pic.twitter.com/ULLDezSMg0
— kaveri (@ikaveri) December 14, 2018

— Ol’rawnder Saini (@olrawnder) December 14, 2018

सोशल मीडिया पर लोग इस बाबा के करतूतों की निंदा कर रहे हैं। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि यह बाबा कौन है और यह वीडियो कहां का है? लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग ऐसे बाबाओं को लेकर गुस्से में जरुर हैं। आपको बता दें कि देश में बीते कुछ दिनों में ऐसे कई बाबाओं के काले कारनामे जनता के सामने आए जिसमे बाबाओं पर बलात्कार, यौन शोषण और महिलाओं के साथ आपत्तिजनक काम करने का आरोप लगे। बहुत से ढोंगी बाबा या तो जेल की सलाखों के पीछे हैं या फिर फरार हैं। इनमें आसाराम, राम रहीम, आशु महाराज, दांती महाराज जैसे कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं।


