बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन उस समय भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के समर्थन में कूद पड़े जब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की। ऑस्ट्रेलिया के न्यूज पेपर द डेली टेलिग्राफ में कोहली की तुलना ट्रंप से करते हुए कहा गया था “कोहली खेल जगत के डोनाल्ड ट्रंप बन गए हैं।” इसपर अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में तंज कसा और कहा कि कोहली को ट्रंप की तरह विजेता और प्रेसिडेंट मानने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का धन्यवाद।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली पर आरोप लगाया कि वह उनके खिलाड़ियों के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं। ‘डेली टेलीग्राफ’ में बेबुनियाद दावों के लिए कोहली की आलोचना की गई। इसमें निराशा भी जताई गई कि बीसीसीआई या आईसीसी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसमें कहा गया, “ट्रंप की ही तरह कोहली अपनी कमियों को छिपाने के लिये मीडिया को आरोपी ठहरा रहे हैं। वह अपने आप में कानून बन गए हैं और गलत खबरें फैलाने पर भी बीसीसीआई या आईसीसी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे।”

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए रांची टेस्ट में आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया। विराट कोहली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फरहार्ट पर गैर जरूरी तंज कसा लेकिन स्मिथ ने इस दावे से इनकार किया था। कोहली ने कहा था, “ऑस्ट्रेलिया के चार-पांच खिलाड़ी अचानक पैट्रिक का नाम लेने लगे। पता नहीं क्यों। वह हमारे फिजियो हैं। उनका काम हमारा उपचार करना है। मुझे उनका नाम लेने की वजह पता नहीं लगी। उन खिलाड़ियों से पूछताछ होनी चाहिए।”

तीसरे टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर के आउट होने पर कोहली ने अपने कंधे पकड़कर विकेट का जश्न मनाया चूंकि स्मिथ ने उनकी कंधे की चोट का मजाक उड़ाया था। लेख में कहा गया कि ऐसी कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है और सरकारी प्रसारक ने स्मिथ से माफी मांग ली थी चूंकि उसी पर दावा किया गया था कि स्मिथ ने कोहली की कंधे की चोट का मजाक उड़ाया। इसमें कहा गया, “टीवी फुटेज से साफ था कि एक साथी खिलाड़ी ने स्मिथ के कंधे पर हाथ रखा था।”

https://www.youtube.com/watch?v=VKgaM02ASZo