भारत में सर्दी का मौसम चल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इतनी गर्मी पड़ रही है कि कच्चा अंडा धूप में रख दो अंडा फ्राई बन जाए। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी गाड़ी अपनी गाड़ी के बोनट पर अंडा फ्राई करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को क्वींसलैंड पुलिस सर्विस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को पांच दिन में 3 मिलियन (30 लाख) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बर्ड्सविल्ले में पिछले साल फरवरी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन इस साल यह तापमान पिछले रविवार को 47.1 डिग्री सेल्सियस था।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिस अधिकारी फ्राई पैन को गाड़ी के बोनट के ऊपर रखता है और अंडा तोड़कर पैन में डालता है। पैन में अंडे को फ्राई होते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो पर फेसबुक पर 38 हजार से ज्यादा लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं और 11 हजार यूजर्स ने इस कमेंट्स भी किए हैं। फेसबुक और ट्विटर के अलावा यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैड ने तापमान के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से देश के दो बड़े की शहरों ब्रिसबेन और cairns का तापमान 40 ड्रिगी सेल्सियस था, वहीं इसका तापमान 47 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया। इसी दौरान सिडनी और मेलबर्न का तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। भीषण गर्मी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया में लगातार तापमान ब़़ढ रहा है। हाल ही में यहां के प्रमुख शहर सिडनी में गर्मी ने 121 वर्ष का रिकॉर्ड तो़ड़ दिया था। सिडनी व उप–नगरीय इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लगातार 10 दिन से यहां पारा 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। इससे पहले, 1895 और 1896 में लगातार नौ दिन तक ऐसी स्थिति बनी थी।
मौसम अधिकारियों ने कुछ क्षेत्रों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार होने की आशंका जताई है। गर्मी से बचने के लिए लोग बीच पहुंचे रहे हैं। सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की भी सलाह दी। अत्यधिक गर्मी से त्रस्त लोग रेत में गढ्डे बनाकर उसमें पानी भरकर लेट गए।
