जब बात शादी की आती है तो लड़कों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि कैसे वह अपनी पार्टनर को इसके लिए प्रपोज़ करे। हर शख्स अपने प्रपोज़ल को यादगार बनाना चाहता है। एक क्रिकेट फैन ने भी कुछ ऐसा ही किया जो उसके लिए यादगार पल बन गया। दरअसल इस शख्स ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करते हुए पूरी दुनिया के सामने किस कर अपने प्यार का इजहार किया। ये नजारा देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में बने खूबसूरत गाबा स्टेडियम में एशेज सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन। यहां माइकल लैंग्रिज़ नाम के एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार किया। ये वाकया तब घटा जब मैच के दूसरे दिन इंगलैंड के 302 रनों का जवाब देने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर उतर रहे थे। बल्लेबाजों को क्रीज़ पर जाता देख माइकल ने अपनी प्रेमिका को रिंग पहनाते हुए उससे अपने दिल की बात कही। अपने प्रेमी की ये अदा देख लड़की ने भी तुरंत हामी भरते हुए उसे किस कर अपनी सहमति जता दी। इस दौरान स्टेडियम के कैमरे इसी कपल की तरफ मुड़ गए। इस कपल का ये रोमांटिक पल सिर्फ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों तक ही नहीं पहुंचा बल्कि पूरी दुनिया ने इस पल को लाइव देखा।
We didn’t expect to see this at The Gabba today! #Ashes pic.twitter.com/dIOvujXOsJ
— Wide World of Sports (@wwos) November 24, 2017
आपको बता दें कि मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस और डेविड मालन के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम आज यहां एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन 302 रन पर आउट हो गई। इंग्लिश पारी लंच के तुरंत पहले 116.4 ओवर में 302 रन पर समाप्त हुई। इसी स्कोर पर लंच घोषित कर दिया गया। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पारी को समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। स्पिन नाथन लायन ने दो विकेट हासिल किए।
Watch the moment Mitch Marsh brought up his JLT #SheffieldShield ton today: https://t.co/7gqLXBcjo9 #WAvQLD pic.twitter.com/ft2VWtWybz
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2017


